अफ्रीकी देश सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन में हुए एक भीषण विस्फोट में 90 से अधिक लोगों के मौत की ख़बर सामने आ रही है। वही, इस घटना में दर्जनों लोगों घायल भी बताए जा रहे है। घटना के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।

स्थानिय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, शहर के एक व्यस्त चौराहे पर 40 फीट लंबे तेल टैंकर के दूसरे वाहन से टकरा जाने के बाद यह धमाका हुआ। इसके बाद हुए भीषण विस्फोट ने पूरी इलाके में तबाही मचा दी है। स्थानीय मीडिया आउटलेट्स द्वारा प्रसारित की गई कुछ तस्वीरें और वीडियो में टैंकर के आसपास सड़को पर बुरी तरह से क्षत-विक्षत शव दिखाई दे रहे हैं।
सरकार ने अब तक मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की है। लेकिन, सरकारी मुर्दाघर के मैनेजर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि वहां अभी तक 91 लोगों के शव पहुंचे हैं। पोर्ट सिटी के मेयर यवोन अकी सॉयर ने बताया है कि पीड़ितों में वे लोग भी शामिल हैं जो टूटे हुए वाहन से लीक हुए फ्यूल उठाने पहुंचे थे।
फ़्रीटाउन के मेयर यवोन अकी-सॉयर ने ने इन तस्वीरों को ‘खौफ़नाक’ करार दिया है लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि धमाके से हुए नुक़सान को लेकर स्थिति अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि 100 से अधिक लोगों के जान गंवाने की अफवाहें हैं लेकिन आधिकारिक रूप से मरने वालों की संख्या पर कोई बयान नहीं दिया गया है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी की प्रमुख ब्रिमा ब्यूरेह सेसे ने कहा है कि हमें बहुत से जली हुई लाशें मिली हैं। यह एक बेहद भयावह दुर्घटना है। घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग बुरी तरह से जले हुए हैं और वे सड़कों पर लेटे हुए हैं। नजदीकी घरों और दुकानों में भी आग लग गई है।