फ्लोरिडा के एक कपल का एक-दूसरे के प्रति प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है। इस जोड़े की शादी को 52 साल हो चुके हैं और इन दोनों का प्यार आज भी बरकारार है। यही वजह है कि इनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार, इस जोड़े के पोते 17 साल के एंथनी गारज्यूला ने 30 अगस्त को एक ट्वीट किया उन्होंने फ्रान और ईडी गारज्यूला कुछ तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर कीं, जिसमें दोनों ने एक-जैसी ड्रेस पहन रखी थी। एंथनी ने लिखा कि कैसे इस जोड़े को हर दिन एक जैसे आउटफिट पहनना पसंद हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दंपति रोज अपनी तस्वीर पोते को भेजते हैं।
People can’t get enough of these grandparents’ adorable matching outfits https://t.co/baQ0N11N6W pic.twitter.com/1XZxZxJTW2
— BuzzFeed (@BuzzFeed) August 31, 2016
that is dedication ?? and actually really cute
— Kt ? (@ItsUrGirlKT) August 30, 2016