पाकिस्तान के मरदान में दो ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत, करीब 40 घायल

0

भाषा की खबर के अनुसार, पाकिस्तान के मरदान में दो ब्लास्ट हुए हैं जिसमें 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। साथ ही करीब 40 लोगों के घायल होने की रिपोर्ट भी आ रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के मरदान शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने जिला कोर्ट पर हमला किया जिसमें कम से कम दस लोग मारे गए हैं और करीब 40 लोग घायल हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हमले में पाकिस्तान के कानूनी समुदाय को निशाना बनाया गया है।

 

Previous articleKRK ने अजय देवगन के आरोपों को नकारा, ट्वीट कर कहा- मैंने नहीं लिए किसी से 25 लाख रुपए
Next article10 killed, 30 injured in blasts in Pak’s northwest