छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने की पुलिस जवान की हत्या

0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस के एक जवान की हत्या कर दी है। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार(14 मार्च) को बताया कि जिले के बांगपाल पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोदली गांव के मेले में नक्सलियों ने सहायक आरक्षक फागु राम मंडावी (42 वर्ष) की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि मंडावी आज गांव में परिवार के साथ मेला देखने गया था। इस दौरान वहां मौजूद नक्सलियों ने मंडावी को घेर लिया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि मंडावी बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र का निवासी था। वह क्षेत्र के पिनकोंडा गांव स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर में तैनात था। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस दल ने आरोपी नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है।

Previous articleSeema Verma sworn-in as head of top US healthcare agency
Next article4 killed in separate incidents during Holi celebrations