राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने ईद मिलाद उन नबी की शुभकामनाएं दीं

0

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को देशवासियों को मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दया और भाईचारे की भावना हमेशा कायम रहे।

ईद मिलाद उन नबी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन, ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं। आइए, हम सब पैगम्‍बर मुहम्‍मद के जीवन से प्रेरणा लेकर, समाज की खुशहाली के लिए और देश में सुख शांति बनाए रखने हेतु कार्य करें।”

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, “मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर श्रद्धालु देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। इस पावन अवसर को परंपरागत सौहार्द, आस्था और कोविड सावधानियां बरतते हुए मनाएं।”

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मिलाद-उन-नबी मुबारक हो। जब जगह शांति और समृद्धि रहे। दया और भाईचारे की भावना हमेशा कायम रहे। ईद मुबारक।’’

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं। हम करुणा, शांति और भाईचारे की भावना से निर्देशित हों। ईद मुबारक!”

मिलाद उन नबी एक ऐसा त्योहार है जो इस्लाम को मानने वाले के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

Previous articleT20 World Cup 2021: BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भारत-पाकिस्तान मैच पर उठाए सवाल, पूछा- क्या BCCI वाले जय शाह जानते हैं कि उनके पिता गृह मंत्रालय संभालते हैं
Next articleपटना: पति से झगड़ा कर निकली महिला को बंधक बनाकर एक हफ्ते तक गैंगरेप, 5 आरोपी गिरफ्तार