नंदिता दास के निर्देशन में बन रही उर्दू के मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो की बायोपिक में नवाजुद्दीन सिद्दिकी मंटो की भूमिका निभा रहे हैं। बहरहाल, फिल्म से पहले निर्देशक ने हमें एक शॉर्ट फिल्म के माध्यम से 5 मिनट की झलक दी है। मंटो का फर्स्ट लुक और में नवाजुद्दीन की पहली झलक देखने के बाद कहा जा सकता है कि उन्होंने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है।
नंदिता दास के निर्देशन में बन रही फिल्म उर्दू के मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो की बायोपिक फिल्म है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दिकी मंटो की भूमिका निभा रहे हैं
नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा कि, नंदिता दास ने मंटो पर काफी खोज़ की। जिस वजह से मुझे उस किरदार में ढ़लने में काफी मदद मिली। मुझे उनके जैसा रहने, उनके जैसे जिंदगी जीने का मौका मिला।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक नंदिता ने कहा- अभी काम जारी है, हमें मंटो के लुक और व्यक्तिगत तौर पर उनके किरदार के बारे में बहुत काम करना है। मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि नवाज इस रोल के लिए सर्वश्रेष्ठ च्वॉइस हैं।
Was happy to screen the short film, in defence of freedom- where Manto speaks. Played by @Nawazuddin_S at the #Conclave17 by India Today.
— Nandita Das (@nanditadas) March 20, 2017