पार्टी की एक रैली के दौरान भारतीय सेना की वर्दी जैसे कलर और डिजाइन वाली कपड़े पहनकर प्रचार करके दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष मनोज तिवारी अब नई मुश्किल में फंस गए हैं। बीजेपी सांसद की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही है, वहीं विपक्ष ने इसे शर्मनाक करार दिया है। दरअसल, मनोज तिवारी ने सेना की वर्दी पहनकर शनिवार को अपने उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में यमुना विहार इलाके में बीजेपी की एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई।

सेना की वर्दी वाली तस्वीरें वायरल होने के बाद राजनीतिक दलों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स ने मनोज तिवारी की आलोचना की है। तिवारी ने इस बाइक रैली में सेना की वर्दी पहन कर हिस्सा लिया, जिसको लेकर उनपर सेना पर राजनीति करने और सैनिकों का अपमान करने के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि आर्मी की वर्दी कोई आम ड्रेस नहीं है। इसे मेहनत और जज्बे से कमाना पड़ता है।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी मनोज तिवारी की आलोचना करते हुए कहा कि यह तिवारी का ‘शर्मनाक कृत्य’ है। ब्रायन ने ट्वीट कर लिखा है कि बेशर्म बेशर्म बेशर्म। बीजेपी सांसद और दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी सैनिकों की यूनिफॉर्म पहनकर वोट मांग रहे हैं। बीजेपी-मोदी-शाह हमारे जवानों पर राजनीति कर रहे हैं और उनका अपमान कर रहे हैं। और फिर देशभक्ति पर लेक्चर दे रहे हैं।
Shameless. Shameless. Shameless. Manoj Tewari BJP MP and Delhi President wearing Armed Forces uniform and seeking votes. BJP-Modi-Shah insulting and politicising our jawans. And then giving lectures on patriotism. Low life
— Derek O'Brien | ডেরেক ও’ব্রায়েন (@derekobrienmp) March 3, 2019
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने इसको सीधा-सीधा अपराध बताया है। शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने सेना की वर्दी पहनकर साफ तौर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 171 का उल्लंघन करके अपराध किया है। 2016 में हुए पठानकोट हमले के बाद सेना ने चेतावनी दी थी कि कोई भी नागरिक सेना की वर्दी पहने का तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। मैं तिवारी और बीजेपी की बेशर्मी की भी बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन अपराध एक अपराध होता है।
Delhi BJP President & MP Manoj Tiwari has committed a clear offence under section 171 IPC by wearing military uniform
Post 2016 Pathankot attack, Army warned any civiian wearing it's uniform will face action
I am not even on Tiwari & BJP shamelessness, but a crime is a crime pic.twitter.com/bvzETFJXcR— Nagendar Sharma (@sharmanagendar) March 3, 2019
इसके अलावा दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चे की अध्यक्ष व कांग्रेस नेत्री शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी तिवारी के आर्मी टी-शर्ट पहने जाने को शर्मनाक बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि इस वर्दी की शान और सम्मान के खातिर सैनिक अपनी जान तक कुर्बान कर देता है, लेकिन बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने अपने राजनीतिक स्टंट के चक्कर में उसका तमाशा बनाकर रख दिया।
Utterly disgusting & disgraceful! A soldier sacrifices his life to uphold the dignity & honour of this uniform. And BJP MP @ManojTiwariMP is turning it into Tamasha resorting to chap stunt & cheaper politics https://t.co/S47OCWz5UY
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) March 3, 2019
मनोज तिवारी ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर आलोचना और सवालों के घेरे में आए मनोज तिवारी ने ट्वीट कर सफाई दी है। अपनी सफाई में उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का भी जिक्र किया है। तिवारी ने ट्वीट कर लिखा है कि मैंने सेना की वर्दी सिर्फ इसलिए पहनी क्योंकि मुझे मेरी सेना पर गर्व है। मैं भारतीय सेना में नहीं हूं, लेकिन मैं एकजुटता की अपनी भावना को व्यक्त कर रहा था। इसे अपमान की तरह क्यों लिया जा रहा है? मैं अपनी सेना का सबसे ज्यादा सम्मान करता हूं। इस तर्क से तो अगर कल को मैं नेहरू जैकेट पहन लूं तो क्या वह जवाहरलाल नेहरू का अपमान हो जाएगा?
I wore simply because I felt proud of my Army.I am not in Indian army but i was expressing my feeling of solidarity.Why should it be treated like an insult?
I have the highest regard for our Army
By logic tomorrow If I wear a Nehru Jacket will it be an insult to Jawaharlal nehru? https://t.co/MqMXPEqxsu— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) March 3, 2019
सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
आर्मी के ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग मनोज तिवारी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इतना ही नहीं सफाई देने के बाद भी तिवारी मुश्किल में घिर गए हैं। कथित तौर पर पूर्व पीएम नेहरू की जैकेस से सेना की वर्दी की तुलना करने पर लोगों ने निशाना साधा है।
Now you're comparing Army Uniform with Nehru Jacket? A piece of Jacket? With this sort of knowledge & mindset, you're yourslef an insult for the position of Member of Parliament that you hold and disgrace for the people of North East Delhi who voted for you. Such a sorry state.
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) March 3, 2019
आजकल सेना का सम्मान करने की बात सभी कर रहे हैं और फायदा भी सभी उठाने की सोच रहे हैं। लगता है#मनोज तिवारी जी को आर्मी में जाना चाहिए क्यों कि वर्दी पहनने की बहुत इच्छा हो रही है।
— Sunil Joshi (@SunilJo16190220) March 4, 2019
मनोज तिवारी क्या जाने वर्दी की असलीयत
सेना की वर्दी को पहनने का हक उन्हीं को होना चाहिए जो उसके लायक हो। भारत सरकार को इस बारे में सख्त कदम उठाए कि हमारी वीर जवानों की इज्जत इस वर्दी में है इस पर कोई राजनीति ना हो।— Vinod Baghel (@vkbamniyan007) March 4, 2019
वोट मांगना गलत नहीं है। सेना की वर्दी प्रिंट पहनना भी गलत नहीं है। लेकिन देश के वर्तमान हालात में वर्दी जैसा पहनकर वोट मांगना बहुत ही गलत है। उत्साह होना अच्छा है, लेकिन अति उत्साह पार्टी के लिए भी उचित नहीं है। पार्टी ध्यान रखे।
— Vikalp (आवाज़ देश की) (@BeoharVikalp) March 3, 2019
Absurd argument ,
Army uniform can't be compared to Nehru Jacket .
Can I honour your wife like I honour mine ?— Bankim Mistry- R U 45+ ? Take Interest in Politics (@BankiMistry) March 3, 2019
I agree Manoj ji…. कोई भी पहन सकता है आर्मी की जैकेट यां पैंट….पर आप राजनीतिक प्रचार नहीं कर सकते यह पहन कर….. आप बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं आर्मी कपड़ों में..जो कि अच्छी बात नहीं है, इससे आपको ही नहीं, मोदी जी को सुनना पड़ेगा….जो हमें पसंद नहीं ?
— ÑikKî – हम, सेना के कर्जदार हैं? (@bharat_varash) March 4, 2019
तिवारी जी सेना पर गर्व कर रहे होते तो 40 जवानों की शहादत की खबर के बाद भी ठुमके न लगाते रहते ? ?
दुसरी बात वहीं पास में होकर उनके घर संवेदना व्यक्त करने गये होते..— Tej Bahadur Yadav (@TejYadava55) March 3, 2019