कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे के मुद्दे पर बुधवार (30 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए एक बार फिर हमला बोला। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात के एक दिन बाद राहुल गांधी ने बुधवार (30 जनवरी) को एक सनसनीखेज दावा किया। दिल्ली में यूथ कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने दावा किया है कि मुलाकात के दौरान पर्रिकर ने उनसे कहा था कि राफेल डील बदलते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वर्तमान रक्षा मंत्री यानी उनसे भी इस बारे में कोई सलाह नहीं ली थी और ना ही पूछा था।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, राहुल गांधी ने गोवा सीएम से मुलाकात का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को कहा, “मैं कल (मंगलवार) पर्रिकर जी से मिला, पर्रिकर जी ने स्वयं कहा था कि डील (राफेल) बदलते समय प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने हिंदुस्तान के रक्षा मंत्री से नहीं पूछा था।”
#WATCH Delhi: Congress President Rahul Gandhi says "Main kal Parrikar ji se mila tha. Parrikar ji ne swayam kaha tha ki deal badalte seamay PM ne Hindustan ke Defence Minister se nahi poocha tha." pic.twitter.com/adgAV0SKhU
— ANI (@ANI) January 30, 2019
मनोहर पर्रिकर ने किया खंडन
उधर, राफेल मुद्दे पर राहुल गांधी के दावों का मनोहर पर्रिकर ने खंडन करते हुए कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष से मिलकर बहुत निराशा हुई है। राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए पर्रिकर ने बुधवार को एक पत्र जारी कर कहा कि आपने इस मुलाकात को अपने छोटे राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया है, क्योंकि इस दौरान राफेल के बारे में कोई जिक्र ही नहीं हुआ था।
गोवा के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे काफी निराशा हुई कि आपने (राहुल गांधी) इस मुलाकात को अपने छोटे राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया है। आपने मेरे साथ पांच मिनट बिताए। इस दौरान न तो आपने राफेल के बारे में मुझसे कोई जिक्र किया और न ही हमने इससे संबंधित कोई चर्चा की।
Goa CM Manohar Parrikar writes to Congress President Rahul Gandhi, writes "I feel let down that you have used this visit for your petty political gains. In the 5 minutes you spent with me, neither did you mention anything about Rafale, now did we discuss anything related to it.' pic.twitter.com/HbUX6yiDk3
— ANI (@ANI) January 30, 2019
पीटीआई के मुताबिक, इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने स्पष्ट रूप से कहा था कि ‘नए सौदे’ से उनका कोई लेना-देना नहीं है। कोच्चि में कांग्रेस अध्यक्ष ने बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा, ‘दोस्तों, पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि नए सौदे से उनका कोई लेना-देना नहीं है, जिसे नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी के फायदे के लिए किया।’
राहुल ने कल की थी मुलाकात
बता दें कि राहुल ने कल यानी मंगलवार को पणजी में राज्य सचिवालय परिसर में गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने उनकी तबीयत के बारे में पूछा। बहरहाल, राहुल गांधी ने ये स्पष्ट नहीं किया कि पर्रिकर के साथ बैठक के दौरान क्या इस मुद्दे पर चर्चा हुई। 63 वर्षीय सीएम पर्रिकर अग्नाशय संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं। इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें देरी हो रही है।
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि ‘गोवा ऑडियो टेप’ प्रामाणिक हैं और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास इस मुद्दे से जुड़े ‘धमाका करने वाले राज” हैं। कांग्रेस ने इस टेप का हवाला देते हुए राफेल मुद्दे पर केंद्र पर हमला किया था। वहां पहुंचने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री के चैम्बर में उनसे मुलाकात की। इसके बाद वह कांग्रेस विधायकों से 10 मिनट मुलाकात करने के बाद वहां से चले गए।