इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में दो नए मंत्रियों की फाइल मंजूरी के लिए केंद्र सरकार 10 दिनों से लेकर बैठी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार में कई काम रुके हैं। आपकी(मोदी) हमसे दुश्मनी है, लेकिन इसका बदला दिल्ली की जनता से तो मत लो।
दो मंत्रियों की फ़ाइल पर केंद्र 10 दिनों से बैठा है। दिल्ली सरकार में कई काम रुके हैं। आपकी हमसे दुश्मनी है, दिल्ली की जनता से तो बदला मत लो
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 16, 2017
बता दें कि केजरीवाल सरकार को मंत्रिमंडल में दो नए मंत्री शामिल करने के फैसले पर केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने का अभी तक इंतजार है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गत 6 मई को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करते हुए पानी मामलों के मंत्री कपिल मिश्रा को हटाकर आम आदमी पार्टी(आप) के विधायक राजेन्द्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत को मंत्री बनाने की सिफारिश उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेज दी थी।
केन्द्र शासित राज्य होने के कारण दिल्ली सरकार में नियुक्ति संबंधी प्रत्येक फैसले पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी लेने की कानूनी अनिवार्यता को देखते हुये मंत्रियों को पिछले नौ दिनों से शपथ ग्रहण का इंतजार है। इस बीच मंत्रालय से मंजूरी मिलने में हो रही देरी ने केजरीवाल सरकार की नाराजगी बढ़ा दी है।