अन्ना की चिंताएं ‘वाजिब’, लेकिन ‘आप’ तुरंत और सख्त कार्रवाई करती है : मनीष सिसोदिया

0

समाजसेवी अन्ना हजारे की ओर से जाहिर की गई चिंताओं को ”वाजिब” करार देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि यदि संगठन में कुछ भी ”गलत” पाया गया तो पार्टी ने ”तुरंत और सख्त” कार्रवाई की है।

भाषा की खबर के अनुसार, हजारे ने सोमवार एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ‘आप’ के हालात पर ”दुख” जाहिर किया था। सिसोदिया ने मापूसा नगर में कहा, ”अन्नाजी ने वाजिब चिंता जाहिर की है कि राजनीति गंदी चीज है और हर तरह के लोग इसमें आ जाते हैं। लेकिन, मैं भरोसा दिलाता हूं कि जब भी कुछ गलत होता है तो हम देश की एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जो सख्त कार्रवाई करती है.” सिसोदिया ‘आप’ कार्यकर्ताओं से मुखातिब होने मापूसा आए थे।

हजारे ने कहा था कि उन्हें यह देखकर काफी दुख होता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुछ सहकर्मी जेल जा चुके हैं जबकि कुछ अन्य ”फर्जीवाड़े में शामिल” हैं।

Previous article‘Inhumanity and heartbreak’ in Kashmir must stop: Malala Yousafzai asks for UN intervention
Next articleमुस्लिम नेताओं ने कश्मीर मुद्दे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात