DCW नियुक्ति मामले में ACB ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को किया तलब

0

एंटी करप्शन ब्यूरों ने दिल्ली महिला आयोग में “नियुक्ति में कथित गड़बड़” के मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को तलब किया है। बता दें, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्लू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ आयोग की भर्तियों में कथित अनियमितता मामले में 21 सितंबर को एफआईआर दर्ज की थी।

मालीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार, आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक साजिश रचने संबंधी धाराएं लगाई गई थीं।मालीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 13, भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) और 120 बी (आपराधिक साजिश रचने) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डीसीडब्लू की पूर्व प्रमुख बरखा शुक्ला सिंह की शिकायत पर एसीबी मामले में जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने स्वाति मालीवाल से पूछताछ भी की है। एसीबी के मुताबिक वह इस मामले की तीन-चार महीने से जांच कर रही है। जांच में पाया गया कि नियुक्तियों में उचित प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया। जांच में कुल 91 नियुक्तियां उचित प्रक्रियाओं के अनुरूप नहीं पाई गईं। अपनी शिकायत में पूर्व प्रमुख बरखा सिंह ने 85 लोगों को नाम दिया था और दावा किया था कि उन्हें अनिवार्य योग्यता के बिना डीसीडब्लू में नौकरी दी गई।

Previous articleSupport surgical strikes but not use of Army in political posters, propaganda: Rahul Gandhi
Next articleपाकिस्तान को ‘आतंकी देश’ घोषित करने पर अमेरिका ने किया इनकार, कहा- हम नहीं करते ऐसी मांग का समर्थन