क्रिकेटर मनीष पांडे अभिनेत्री अश्रिता शेट्टी से करेंगे शादी, तारीख हुई तय!

0

भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे इसी साल शादी करने जा रहे हैं। बैंगलोर के तेज तर्रार बल्लेबाज साउथ इंडिया की अभिनेत्री आश्रिता शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, जिसके लिए तारीख भी तय हो गई है। यह शादी मुंबई में होगी।

मनीष पांडे

मिड डे वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी साल 2 दिसंबर को उनकी शादी मुंबई में होनी तय हुई है। सूत्रों ने मिड-डे को बताया कि दोनों की शादी का कार्यक्रम मुंबई में ही दो दिनों तक चलेगा, जिसमें केवल उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे। इस वक्त मनीष पांडे विजय हजारे क्रिकेट टूर्नमेंट में कर्नाटक टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं।

खबरों की मानें तो मनीष ने शादी की तारीख दिसंबर में इसलिए रखी है क्योंकि इस दौरान टीम इंडिया के कई खिलाड़ी उनकी शादी में शिरकत कर सकेंगे। इससे पहले खबरें आईं थी कि मनीष अश्रिता शेट्टी को काफी समय से डेट कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

आश्रिता साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री का बड़ा और जाना माना नाम हैं। वह इंद्रजीत, ओरु कन्नयम मूनू कलावानिकलम, उदयम, एनएच 4 जैसी बड़ी फिल्‍मों में कर चुकी है। आश्रिता ने साल 2012 में एक तेलगु फिल्‍म तेलिकेडा बोल्‍ली के साथ फिल्‍मों में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके साथ ही वे कई टीवी विज्ञापनों में भी दिखाई दे चुकी हैं।

Previous articleArnab Goswami issues chilling warning to BJP, says ‘Nobody gives blind support to anyone’
Next articleसड़क पर बने गड्ढे में गिरने पर पत्रकार के पैर की हड्डी टूटी, नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ दर्ज कराई FIR