मात्र एक महीने पहले ही मणिपुर में पहली बार सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है। राज्य में स्वास्थ्य मंत्री एल जयंत कुमार ने शुक्रवार(14 अप्रैल) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को सौंपा है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने इस्तीफा स्वीकार किया है या नहीं यह साफ नहीं हो पाया है।
बता दें कि जयंत कुमार नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक हैं। एनपीपी मणिपुर में बीजेपी की सहयोगी है। जयंत कुमार का आरोप है कि मणिपुर के हेल्थ डायरेक्टर को उनसे संपर्क किए वगैर निलंबित कर दिया गया। जो उनके मंत्रालय में हस्तक्षेप है।
गौरतलब है कि पिछले महीने हुए चुनाव में 60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस को 28 सीटें, जबकि बीजेपी को 21 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। नागा पीपुल्स फ्रंट और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को चार-चार सीटें हासिल हुईं।