मेनका गांधी की विकास पुस्तिका से मोदी-भाजपा गायब, मोदी सरकार की सालगिरह पर जारी की थी पुस्तक

0

नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की पुस्तिका प्रकाशित की है।

पीलीभीत उत्थान के नाम से प्रकाशित इस विकास पुस्तिका में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो व नाम न होना चर्चा का विषय बन गया है।

अमर उजाला के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार को दो साल हो चुके हैं। प्रधानमंत्री के निर्देश पर सभी केंद्रीय मंत्री और सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचकर जनता को विकास कार्यों की जानकारी दे रहे हैं।

इसके लिए विकास कार्यों का उल्लेख कर विकास पुस्तिकाएं भी छपवाकर वितरित की जा रही हैं। इसी क्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और पीलीभीत की सांसद मेनका गांधी ने भी पीलीभीत पहुंचकर लोकसभा क्षेत्र में कराए गए कार्यों की पुस्तिका पीलीभीत उत्थान का विमोचन किया।

लेकिन इस पुस्तक में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो और नाम न होने से लोगो में काफी निराशा है।

Previous articleRupee’s free fall continued for ninth straight day, ended at new 2-1/2 month low
Next articleख़ुफ़िया एजेंसियों का दावा, जैश-ए-मोहम्मद दिल्ली विधानसभा पर हमले की फिराक में