BJP सांसद मेनका गांधी पर पशु डॉक्टरों से अभद्रता का आरोप, फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी साधा निशाना; ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottManekaGandhi और #मेनकागांधीमाफीमांगे

0

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसको लेकर वो अब यूजर्स के निशाने पर आ गई है। लोग उनकी आलोचना करते हुए, जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है।

File Photo: Reuters

दरअसल, भाजपा सांसद मेनका गांधी पर पशु डॉक्टरों से अभद्रता का आरोप लगा है। इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मेनका गांधी पर कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि मेनका गांधी अक्सर पशु डॉक्टरों को धमकाती हैं और अभद्रता करती हैं।

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी वेटरनरी एसोसिएशन के पत्र को साझा किया और लिखा कि “मेनका गांधी अक्सर देशभर में तमाम लोगों को फोन कर धमकाती हैं और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती हैं। अब वक्त आ गया है जब उन्हें राजनीति से रिटायर होने के लिए कह देना चाहिए।”

वहीं, सोशल मीडिया पर भी मेनका गांधी के बहिष्कार का और मेनका गांधी माफी मांगो ट्रेंड कर रहा है। बुधवार सुबह से ही ट्विटर पर हैशटैग #BoycottManekaGandhi और #मेनकागांधीमाफीमांगे ट्रेंड कर रहा है। लोग ऑडियों में मेनका गांधी की भाषा पर विरोध जता रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ट्विटर पर लोग बायकॉट मेनका गांधी और मेनका गांधी माफी मांगे हैशटैग के साथ एक ऑडियो क्लिप भी शेयर कर रहे हैं। इस ऑडियो में मेनका गांधी कथित तौर पर एक डॉक्टर से एक कुत्ते के इलाज के संबंध में बात करती सुनाई दे रही हैं। इस दरमियान वह डॉक्टर के लिए कथित तौर पर कुछ अपशब्द भी इस्तेमाल करती हैं।

 

सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी को कथित ऑडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह सीतापुर कोतवाली के एसओ से कहते हैं कि वह आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करें उसे मेरी तरफ से एक थप्पड़ मारें साथ ही आरोपी से कुत्ते के इलाज का पूरा खर्च वसूले।

Previous articleपार्टी में टूट को लेकर चिराग पासवान का छलका दर्द, पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद पहली बार BJP पर निशाना साधा; बोले- चीजों को सुलझाने में भाजपा की चुप्पी से आहत
Next articleCBSE 12th Result 2021: सुप्रीम कोर्ट का कक्षा 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए सीबीएसई और सीआईएससीई की व्यवस्था में हस्तक्षेप से इंकार, अभिभावकों की याचिकाएं की खारिज; अधिक जानकारी के लिए cbse.gov.in को करें फॉलो