देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस महामारी के बाद से हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। इस जानलेवा वायरस के फैलने के बाद से ही लोगों को मास्क पहनने, साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोने की सलाह दी जा रही रही है। अब रेस्टोरेंट्स से लेकर दफ्तरों और एटीएम में भी आपको सैनिटाइजर की बड़ी-बड़ी बोतलें रखी मिल जाएंगी, ताकि लोग उसका इस्तेमाल करके खुद को कोरोना संक्रमण से बचा सकें। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने बता दिया है कि कुछ लोग कभी नहीं सुधरेंगे।
दरअसल, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो केरल के कोझीकोड का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एटीएम से पैसा निकालने के बाद शख्स वहां रखी हैंड सैनिटाइजर की बोतल भी अपने साथ लेकर चल गया। यह वीडियो कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो सामने आने के बाद लोग इस शख्स की जमकर आलोचना कर रहे है। आप भी देखिए, यह वायरल वीडियो।
कोरोना से तो लड़ लेंगे
पर ऎसे लोगो का क्या करे ???????? pic.twitter.com/lfNs0Clvki— Ravi Ranjan (@RaviRanjanIn) April 30, 2021
आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए आईपीएस अधिकारी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘देश में लाखों ATM हैं। इन मूर्खों से सैनिटाइजर बचाने के लिए हर ATM में 200-300 रुपये का पिंजड़ा लगाना पड़े तो सैकड़ों करोड़ रुपये इसी में लगेंगे। आपके मर्यादित आचरण से ये पैसे बचते और आपकी भलाई में ही लगते… खैर… हम नहीं सुधरेंगे।’
These are kleptomaniac. ????
देश मे लाखों ATM हैं. इन मूर्खों से सैनिटाइजर बचाने के लिए हर ATM में 200-300रु का पिंजड़ा लगाना पड़े तो सैकड़ों करोड़ रु इसी में लगेंगे.आपके मर्यादित आचरण से ये पैसे बचते और आपकी भलाई में ही लगते…
खैर… #HumNahiSudhrenge. pic.twitter.com/6zB94qV9FC— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 30, 2021
वायरल वीडियो में दिख रहा है, पहले शख्स एटीएम में मौजूद हैंड सैनिटाइजर से हाथों को साफ करता है। फिर वह अपने पर्स से कार्ड निकालकर उसे मशीन पर लगाता है। इसी दौरान वो सीसीटीवी और सैनिटाइजर की बोतल को देखता है। पैसा निकालने के बाद शख्स वहां रखी सैनिटाइजर की बोतल को अपने बैग में रखकर वहां से चला जाता है।