“हम नहीं सुधरेंगे”: शख्स ने ATM से भी चुरा लिया हैंड सैनिटाइजर, वीडियो वायरल

0

देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस महामारी के बाद से हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। इस जानलेवा वायरस के फैलने के बाद से ही लोगों को मास्क पहनने, साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोने की सलाह दी जा रही रही है। अब रेस्टोरेंट्स से लेकर दफ्तरों और एटीएम में भी आपको सैनिटाइजर की बड़ी-बड़ी बोतलें रखी मिल जाएंगी, ताकि लोग उसका इस्तेमाल करके खुद को कोरोना संक्रमण से बचा सकें। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने बता दिया है कि कुछ लोग कभी नहीं सुधरेंगे।

हैंड सैनिटाइजर

दरअसल, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो केरल के कोझीकोड का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एटीएम से पैसा निकालने के बाद शख्स वहां रखी हैंड सैनिटाइजर की बोतल भी अपने साथ लेकर चल गया। यह वीडियो कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो सामने आने के बाद लोग इस शख्स की जमकर आलोचना कर रहे है। आप भी देखिए, यह वायरल वीडियो।

आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए आईपीएस अधिकारी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘देश में लाखों ATM हैं। इन मूर्खों से सैनिटाइजर बचाने के लिए हर ATM में 200-300 रुपये का पिंजड़ा लगाना पड़े तो सैकड़ों करोड़ रुपये इसी में लगेंगे। आपके मर्यादित आचरण से ये पैसे बचते और आपकी भलाई में ही लगते… खैर… हम नहीं सुधरेंगे।’

वायरल वीडियो में दिख रहा है, पहले शख्स एटीएम में मौजूद हैंड सैनिटाइजर से हाथों को साफ करता है। फिर वह अपने पर्स से कार्ड निकालकर उसे मशीन पर लगाता है। इसी दौरान वो सीसीटीवी और सैनिटाइजर की बोतल को देखता है। पैसा निकालने के बाद शख्स वहां रखी सैनिटाइजर की बोतल को अपने बैग में रखकर वहां से चला जाता है।

Previous article“Thank you Justice Chandrachud”: Supreme Court judge earns plaudits for warning government of consequences for action against individuals seeking help on internet
Next articleगुजरात: भरूच के कोविड अस्पताल में आग लगने से 16 लोगों की मौत