सांप को देखकर अच्छों-अच्छों की हवा निकल जाती है ऐसा ही कुछ हुआ थाइलैंड में इस युवक के साथ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में आप देख सकते है कि एक युवक जैसे ही कमरे से बाहर जाने के लिए दरवाजा खोलता है, इस दौरान दरवाजे से लिपटा सांप उस युवक से लिपट जाता है।
लेकिन उस सांप से बचने के लिए वो युवक जो करता है उसे देखकर आप अपनी हंसी को नही रोक पाएंगे। युवक सांप को देखकर सकपका जाता है और सांप से बचने के लिए वो पूरी कोशिश करने लगता है। इसी दौरान युवक फर्स पर भी बड़ी तेजी से गिरता है लेकिन उसके बाद भी युवक सांप से बचने के लिए लिए भरपूर प्रयास करता है।
दौरान कैफे के अंदर मौजूद लोगों में भी अफरा तफरी मच जाती है। कुछ लोग अपनी सीट पर चढ़ जाते हैं और कुछ लोग बचने के लिए भागते नजर आते हैं। इस पूरा घटनाक्रम का वीडिय देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। दरअसल वीडियो देखने से लगता है कि ये घटना किसी इंटरनेट कैफे की है जिसमें कुछ लोग बैठ के काम कर रहे हैं।