भोपाल: एयरपोर्ट पर सिरफिरे ने हेलिकॉप्टर में की तोड़फोड़, फिर रन-वे पर प्लेन के आगे खड़ा हो गया

0

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर एक 25 वर्षीय सिरफिरे युवक ने जमकर उत्पात मचाया। भारी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाते हुए 25 वर्षीय युवक राजाभोज हवाईअड्डे से लगे मध्य प्रदेश सरकार के (स्टेट) हैंगर में घुस गया और एक हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचा दिया। इसके बाद उसने हवाईअड्डा पर उड़ान भरने को तैयार स्पाइस जेट के एक विमान के आगे खड़े होकर उसे उड़ान भरने से रोक दिया। हालांकि, बाद में उसे पकड़ लिया गया और करीब एक घंटे के बाद विमान ने उदयपुर के लिए उड़ान भरी।

भोपाल

राजाभोज हवाईअड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट वीरेन्द्र सिंह ने बताया, ‘योगेश त्रिपाठी नाम का एक व्यक्ति रविवार को स्टेट हैंगर में घुस गया। उसने पहले पार्किंग-बे पर हेलीकॉप्टर में तोड़फोड़ की। वह करीब 25 साल का है और स्थानीय निवासी है।’

उन्होंने कहा कि इसके बाद वह राजाभोज हवाईअड्डे पर ‘एप्रोन’ में चला गया और उदयपुर के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार स्पाइस जेट विमान के सामने खड़ा हो गया। लेकिन उसे पकड़ लिया गया। सिंह ने बताया कि स्पाइस जेट के इस विमान में 46 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद स्पाइस जेट के इस विमान ने करीब एक घंटे की देरी से उदयपुर के लिए उड़ान भरी।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान है। वह जोर-जोर से चिल्ला रहा था कि वह देश की सेवा करना चाहता है। इसके अलावा, ‘वह कह रहा था कि मैं कमांडो हूं और अपने स्किल बता रहा हूं।’ सिंह ने बताया कि सीआईएसएफ ने बाद में इस व्यक्ति को भोपाल पुलिस को सौंप दिया। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous article“देश को खतरा BJP से है, उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं देश का इस समय”
Next article“देश के युवाओं को रोजगार की जरूरत है और आपकी सरकार उन्हें रोजगार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है”, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना