सड़क पर ‘कूड़ा फेंकने पर’ जिस शख्स को अनुष्का ने सरेआम डांटा, शाहरुख खान सहित कई बड़े स्टार के साथ कर चुका है काम

0

पिछले दिनों भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर शेयर किए इस वीडियो में विराट की पत्नी व बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा गाड़ी रोककर एक शख्स को सड़क पर कूड़ा फेंकने को लेकर डांट लगाती दिख रही हैं। कोहली द्वारा इस वीडियो को ट्वीट करने के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

अनुष्का ने गाड़ी में बैठे शख्स से कहा कि आप सड़क पर कचरा क्यों फेंक रहे हैं? आपको सावधान रहना चाहिए और आप इस तरह सड़क पर प्लास्टिक नहीं फेंक सकते हैं। वीडियो में अनुष्का कार में बैठे शख्स से कह रही हैं, ‘आप सड़क पर कचरा क्यों फेंक रहे हैं? आप इस तरह से प्लास्टिक की चीजें इधर-उधर नहीं फेंक सकते। अगर आपको कचरा फेंकना है तो डस्टबिन का प्रयोग करें।’

अनुष्का की फटकार पर शख्स ने किया पलटवार

वीडियो वायरल होने के बाद इस शख्स की पहचान अरहान सिंह के रूप में हुई। अरहान ने बाद में अनुष्का शर्मा पर फेसबुक पोस्ट के जरिए पलटवार किया। फेसबुक पर अरहान ने लिखा कि गलती से उनसे प्लास्टिक की बोतल सड़क पर गिर गई थी। इस पर अनुष्का शर्मा ने उन पर एक सड़क चलते व्यक्ति की तरह चिल्लाना शुरू कर दिया। उनके माफी मांगने के बाद भी अनुष्का ने उनकी नहीं सुनी।

इतना ही नहीं, अरहान ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि जो कूड़ा मेरी कार से गलती से बाहर निकला वो अनुष्का के मुंह से निकलने वाले कूड़े से कम था। इसके आगे उन्होंने विराट कोहली के उस वीडियो को शूट करने और ऑनलाइन शेयर करने को भी अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना बताया है। अरहान की मां ने भी विराट और अनुष्का पर गुस्सा निकाला।

शाहरुख सहित कई बड़े स्टार के साथ कर चुका है काम

इस विवाद के बाद अरहान स‍िंह का नाम सुर्खियों में छाया हुआ है। लेकिन ये शख्य कोई आम इंसान नहीं, बल्कि बॉलीवुड का प्रसिद्ध चाइल्ड कलाकार रह चुका है। अरहान के इंस्टाग्राम की तस्वीरें चर्चा में हैं और कहा जा रहा है कि वह 90 के दशक के चाइल्ड स्टार हैं, जिनके पास स्टारडम का अपना अनुभव है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरहान शाहरुख खान के साथ ‘इंग्लिश बाबू देसी मेम’ और माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म ‘राजा’ में नजर आ चुके हैं। कहा जा रहा है कि अरहान शाहिद कपूर की फिल्म ‘पाठशाला’ में भी दिख चुके हैं। अरहान ने शाहरुख खान के साथ यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि उनके साथ फिल्म बनाने का अनुभव शानदार रहा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अर‍हान, बॉलीवुड इंडस्ट्री में “सनी स‍िंह” के नाम से मशहूर हैं। डीएनए की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक अरहान ने शेखर सुमन के साथ सुपरहिट टीवी शो “देख भाई देख” में भी काम किया है।

 

Previous articleदिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 9 दिन बाद खत्म किया धरना
Next articleDipika Kakar’s ‘Shame on you’ response to trolls, who targeted her for celebrating Eid