उत्तर प्रदेश: चोरी के शक में आदमी की पीट-पीटकर कर हत्या, 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

0

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के काकोरी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति को उन्नाव में लोगों ने चोर समझकर पीट-पीटकर मार डाला है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई हैं।

उत्तर प्रदेश
प्रतीकात्मक तस्वीर

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, बांगरमऊ के सर्किल ऑफिसर अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि यह घटना रविवार को देर रात हुई थी और 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हत्या की बजाय गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले में अभी जांच चल रही है।खबरों के मुताबिक मृतक अनीस उस इलाके में बेमकसद घूम रहा था, तभी स्थानीय निवासियों को उसके चोर होने का शक हुआ और उन्होंने उसे जमकर पीटा।

बाद में पुलिस को बेहटा मुजावर गांव में एक अज्ञात व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली, जिसके शरीर पर चोटों के कई निशान थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि पीड़ित उस क्षेत्र में क्यों गया था।

इस बीच, मृतक के पिता रईस ने मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग की है। उनका दावा है कि उनका बेटा निर्दोष था और उसे बेवजह पीट-पीटकर मार डाला गया। पुलिस ने कहा कि इलाके में अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

Previous articleपश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी ने लगाया गंभीर आरोप, बोलीं- मतदान केंद्रों पर जबरन कब्जा कर रहे BJP कार्यकर्ता
Next articleबॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी हुई कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन