दिल्ली: युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, जबरन लगवाए ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

0

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 2020 में हुए दंगों के आरोपी ने एक युवक को बेरहमी से पीटा और उसे जबरन ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ कहने के लिए मजबूर किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं, इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तालाश की जा रही हैं।

दिल्ली

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपी अजय गोस्वामी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियो में गोस्वामी को एक व्यक्ति को लात मारते हुए और फिर उस युवक को ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाते हुए देखा जा सकता है। पीड़ित युवक इस दौरान गोस्वामी से छोड़ने की विनती करता हुआ भी दिखता है।

पुलिस ने बुधवार को वीडियो के आधार पर मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक यह वीडियो मंगलवार को खजूरी खास इलाके में बनाया गया था। आरोपी गोस्वामी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुरानी गढ़ी गांव का निवासी है और डेयरी का काम करता है। उसे साल 2020 में पूर्वोत्तर दिल्ली में हुए दंगों में भी नामजद किया गया है।

इस बारे में डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वायरल वीडियो के मामले की जांच चल रही है, इस केस में हमने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही दूसरा आरोपी भी पकड़ा जाएगा। (इंपुट: IANS के साथ)

हालांकि, पुलिस दूसरे शख्स की भी तलाश कर रही है, जिसने ये वीडियो बनाया है, उसका नाम दीपक बेंसला है। कहा जा रहा है कि अजय गोस्वामी ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि एक युवक चोरी के इरादे से उसके डेयरी में घुसा था।फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Previous articleबिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, कार्यक्रम से लौट रहे LJP नेता को बदमाशों ने मारी गोली; जांच में जुटी पुलिस
Next articleउत्तर प्रदेश: योगी सरकार के मंत्री ने ‘मुस्लिम महिलाओं को बुर्का से आजादी’ वाले बयान पर दी सफाई, बोले- ‘महिलाओं को कोई भी वस्त्र पहनने की आजादी होनी चाहिए’