तानाशाह है मोदी सरकार, देश के लोग खो चुके हैं मोदी सरकार में आजादी: ममता बनर्जी

0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा वार करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश में संघीय ढांचे को ध्वस्त कर रही है और वह इस मुद्दे पर राष्ट्रपति की राय मांगेगी।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार-
ममता ने राज्य सचिवालय ‘नाबन्ना’ में संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी सरकार संघीय ढांचे को ध्वस्त कर रही है और संविधान का उल्लंघन कर रही है. वह राज्य सरकारों के कामकाज में दखल दे रही है. हम राष्ट्रपति की राय मांगेगे.’ उन्होंने कहा कि दिन के समय राज्य सरकार को केंद्र से पत्र मिला, जिसमें कहा गया है कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं को तर्कसंगत बनाया जा रहा है।

ममता ने कहा, ‘राज्यों को विश्वास में लिए बिना यह सब जबरन किया जा रहा है।वे सहयोगात्मक संघवाद की बात करते हैं.।मैं नहीं जानती कि सहयोगात्मक संघवाद क्या है।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर वे राज्यों के कामकाज में दखल देते हैं तो फिर राज्य सरकारों के होने का कोई मतलब नहीं है। यह बहुत गंभीर विषय है।

ममता ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी तानाशाही चला रहे हैं। देश के लोग मोदी के तहत आजादी खो चुके हैं। वे (बीजेपी) यह जानते हुए राष्ट्रपति व्यवस्था वाली सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं कि अगली बार नहीं जीतेंगे।’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में सिर्फ मंत्रालय-रक्षा, विदेश, रेल और वित्त होने चाहिए।

Previous articleNo compromise with those indulging in violence in Kashmir, says Jaitley
Next articleMo Farah creates history, retains his Gold in both 5,000m and 10,000m Olympic races