सांसद सुल्‍तान अहमद की मौत के लिए CM ममता ने CBI को ठहराया जिम्‍मेदार

0

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुल्तान अहमद की मौत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने बड़ा आरोप लगाया है। ममता ने सोमवार(5 सितंबर) को कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुल्तान अहमद नारद मामले में सीबीआई की पूछताछ के बाद तनाव में थे। बता दें कि अहमद का सोमवार सुबह दिल का दौरान पड़ने से निधन हो गया।ममता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने सुना है कि सीबीआई ने उन्हें अहमद आज भी एक पत्र भेजा। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नारद मामला केवल एक या डेढ़ लाख रुपये की राशि से संबंधित है। वह तनाव में थे, वह उतने बूढ़े नहीं थे। यह बहुत ही दुखद खबर है। हम सब बेहद दुखी हैं।

बता दें कि 64 वर्षीय अहमद पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के उलुवेड़िया के सांसद थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद सोमवार सुबह अस्पताल ले जाया गया जहां लाने के साथ ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने नारद स्टिंग ऑपरेशन के सिलसिले में उनसे पूछताछ की थी।

इस पूछताछ को आधार बनाते हुए ममता बनर्जी ने सीबीआई पर यह बड़ा आरोप लगाया है। बता दें कि 64 साल के सुल्तान नारदा घोटाले में भी आरोपी थे। अहमद मनमोहन सिंह ने नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री थे। वह दो बार पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।

Previous article‘Fraudster’ RSN Singh is not RAW man: Former RAW officer, RK Yadav
Next articleनोटबंदी के बाद कितना कालाधन खत्म हुआ, RBI को नहीं है इसकी कोई जानकारी