कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि केन्द्र सरकार का नोटबंदी का फैसला सबसे बड़ी आपदा थी और इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। इसने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह तबाह कर दिया है।
File Photoपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नोटबंदी तथा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मुद्दे को कुरेदते हुए कहा कि नोटबंदी ‘‘सबसे बड़ी आपदा’’ रही तो नयी कर व्यवस्था ‘‘एक बड़े करतब’’ की तरह है।
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल में लिखा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि नोटबंदी सबसे बड़ी आपदा है। इसने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।
As I had said earlier, demonetisation is the biggest disaster.
It has completely ruined the country's economy 1/3— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 5, 2017
Also, GST is a great stunt.Why Govt started it hurriedly without making proper plans?The commoners & all traders are the worst sufferers 2/3
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 5, 2017
Thorough investigation is needed 3/3
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 5, 2017
इसके अलावा जीएसटी भी एक बड़ी भारी करतब की तरह है।’’ इससे पूर्व बनर्जी ने जीएसटी लागू किये जाने को केन्द्र सरकार की नोटबंदी के बाद की एक और ‘ऐतिहासिक भूल’ करार दिया था। उन्होंने जीएसटी को जल्दी में लाये जाने का दावा करते हुए मांग की कि नयी कर व्यवस्था के मामले में जांच होनी चाहिये।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने बगैर उपयुक्त योजना बनाये इसे जल्दबाजी में क्यों शुरु किया। सभी आम लोग और सारे व्यापारी इसके घोर भुक्तभोगी हैं। गहन जांच की जरूरत है।’’