PM मोदी पर ममता बनर्जी का हमला, कहा-नोटबंदी के बाद GST एक ‘ऐतिहासिक भूल’, सारे व्यापारी इसके घोर भुक्तभोगी

0

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि केन्द्र सरकार का नोटबंदी का फैसला सबसे बड़ी आपदा थी और इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। इसने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह तबाह कर दिया है।

File Photo

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नोटबंदी तथा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मुद्दे को कुरेदते हुए कहा कि नोटबंदी ‘‘सबसे बड़ी आपदा’’ रही तो नयी कर व्यवस्था ‘‘एक बड़े करतब’’ की तरह है।

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल में लिखा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि नोटबंदी सबसे बड़ी आपदा है। इसने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।

इसके अलावा जीएसटी भी एक बड़ी भारी करतब की तरह है।’’ इससे पूर्व बनर्जी ने जीएसटी लागू किये जाने को केन्द्र सरकार की नोटबंदी के बाद की एक और ‘ऐतिहासिक भूल’ करार दिया था। उन्होंने जीएसटी को जल्दी में लाये जाने का दावा करते हुए मांग की कि नयी कर व्यवस्था के मामले में जांच होनी चाहिये।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने बगैर उपयुक्त योजना बनाये इसे जल्दबाजी में क्यों शुरु किया। सभी आम लोग और सारे व्यापारी इसके घोर भुक्तभोगी हैं। गहन जांच की जरूरत है।’’

Previous articleMohan Bhagwat’s convoy cars collide with each other in Uttar Pradesh
Next articleबिहार: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में इस बार ‘भगवान गणेश’ देंगे B.Com की परीक्षा! एडमिट कार्ड जारी