ममता बनर्जी और TMC सांसद का पीएम मोदी पर हमला कहा- मोदी चूहे के बच्‍चे की तरह भागेंगे गुजरात

0

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने आज यह कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना साधा कि नोटबंदी पर देशव्यापी विरोध के बाद प्रधानमंत्री मोदी को चूहे की तरह गुजरात वापस भागना पड़ेगा।

आरबीआई के सामने एक सभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा 2019 में मोदी को चूहे के बच्चे की तरह गुजरात वापस भागना पड़ेगा।
बनर्जी के इस बयान को भाजपा ने बेहद गंभीरता से लिया है और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी की पार्टी ‘देश बचाने के लिए’ प्रधानमंत्री मोदी को हटाए जाने की मांग के साथ सोमवार 9 जनवरी से देशभर में तीन-दिवसीय प्रदर्शन कर रही है। ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वे सोचते हैं कि तृणमूल नरम मिट्टी पर खड़ा है, इसलिए उन्हें उखाड़ देंगे। जब मिट्टी नरम होती है, तो चूहे भी उसे खोद देते हैं।लेकिन याद रखो, तृणमूल कांग्रेस उपजाऊ जमीन पर ठोस खड़ी है। हम चूहों से डरते नहीं। हम शेरों के खिलाफ भी लड़ते हैं।

Previous articleOm Puri’s post mortem report says he had head injuries, cops record statements of friends, kin
Next articleसऊदी अरब ने भारत की वार्षिक हज कोटे में 34,500 की वृद्धि की