मालेगांव ब्लास्ट पर NIA की चार्जशीट से सरकारी वकील खफ़ा

0

राष्ट्रिय सुरक्षा ऐजन्सी (एनआईए) के मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा समेत 6 आरोपियों के खिलाफ लगे सारे आरोपों पर यू टर्न लेने के बाद सरकारी वकील अविनाश रसल ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि उन्हें एनआईए कि तरफ से चार्जशीट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

न्यूज़ ऐजन्सी एएनआइ के मुताबिक इस बात से दुखी स्पेशल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर अविनाश रसल ने कहा था कि वह इस केस को छोड़ भी सकते हैं। हालांकि बाद में अविनाश की तरफ से इसके लिए सफाई भी आ गई। अविनाश ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों की तरफ से उनसे माफी मांगी गई है।

गौरतलब है कि मालेगांव ब्लास्ट में एनआईए के यू टर्न के बाद कुल 12 आरोपियों में से 10 पर से मकोका को भी हटा लिया गया। इन लोगों में कर्नल प्रसाद पुरोहित भी शामिल हैं। एनआईए की तरफ से हल ही में कहा गया कि उन्हें प्रज्ञा सिंह ठाकुर और बाकी पांच आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं।

Previous article“मोदी सरकार करा रही है विपक्ष,नौकरशाहों और न्यायाधीशों के फोन टैप”
Next articleक्रिश्चियन मिशेल का दावा, इटली कर सकता है सोनिया गांधी पर पीएम मोदी की बातचीत सार्वजनिक