“मित्रों के लिए और संपत्ति नहीं, जनता के लिए सही नीति बनाओ”: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने सामुदायिक रसोई योजना को लागू करने के लिए अखिल भारतीय नीति बनाने को लेकर केंद्र के जवाब पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से अप्रसन्नता जताए जाने के बाद बुधवार को कहा कि सरकार को अपने ‘मित्रों’ के लिए और संपत्ति नहीं, बल्कि जनता के लिए सही नीति बनानी चाहिए।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने न्यायालय की टिप्पणी से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘मित्रों के लिए और संपत्ति नहीं, जनता के लिए सही नीति बनाओ।’’

गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट ने सामुदायिक रसोई योजना को लागू करने के लिए अखिल भारतीय नीति बनाने को लेकर केंद्र के जवाब पर मंगलवार को गहरी अप्रसन्नता जतायी और यह टिप्पणी करते हुए राज्य सरकारों के साथ बैठक करने के लिए उसे तीन सप्ताह का समय दिया कि कल्याणकारी सरकार की पहली जिम्मेदारी ‘भूख से मरने वाले लोगों को भोजन उपलब्ध कराना’ है।

प्रधान न्यायाधीश एनवी रमन, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने जनहित याचिका पर केंद्र सरकार के हलफनामे को लेकर गहरी अप्रसन्नता जाहिर की, क्योंकि यह अवर सचिव के स्तर के एक अधिकारी द्वारा दायर किया गया था और इसमें प्रस्तावित योजना और उसे शुरू करने को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई थी।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleवायु प्रदूषण पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा- टीवी पर बहस अधिक प्रदूषण पैदा कर रही है
Next articleBJP समर्थक अभिनेत्री कंगना रनौत ने अब महात्‍मा गांधी को लेकर दिया विवादित बयान, महाराष्ट्र कांग्रेस ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी