पाकिस्तानी कलाकारो पर भरपूर विरोध के बाद ‘रईस’ के ट्रेलर में शाहरुख ख़ान के साथ नज़र आईं माहिरा ख़ान

0

पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर चल रहे विवाद की लगातार खबरें आ रही थी कि शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ से पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का रोल काट दिया जाएगा लेकिन रईस का ट्रेलर लांच होने के बाद से ये बात बिल्कुल साफ हो गई है कि रईस से माहिरा का कोई रोल नहीं काटा गया है।

ट्रेलर में माहिरा खान को शाहरुख के साथ दिखाया गया है जिसमें वो बेहद शानदार लग रहीं हैं हम कह सकते हैं कि किंग खान के साथ उनकी जोड़ी अच्छी लग रहीं हैं।

शुरु में ख़बरे आईं थी कि फिल्म के प्रोडयूसर उनका रोल काटकर उनकी जगह किसी भारतीय अभिनेत्री को ले रहे हैं। लेकिन फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने इन खबरों का खंडन किया था।

फिल्म में शाहरुख़ डॉन के रूप में शाहरुख का लुक और ऐक्टिंग दमदार नज़र आ रही है। फिल्म के ट्रेलर में एक झलक सनी लियोनी का भी है। कुछ डॉलाग अच्छे हैं जिसमें शाहरुख खान कहते हैं ‘गुजरात की हवा में व्यापार है साहब, मेरी सांस तो रोक लोगे, लेकिन इस हवा को कैसे रोकोगे?

गौरतलब है कि उड़ी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में एमएनएस ने भारत में काम कर रहे तमाम पाकिस्तानी कलाकारों को 27 सितम्बर तक भारत छोड़ने की चेतावनी दी थी।

ऐसे हालात में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर ने भारत छोड़ दिया था।

Previous articleShashi Tharoor’s Delhi residence burgled, robbers make away with many valuables
Next articleनजीब जंग ने उप राष्ट्रपति बनने के लिए अपनी आत्मा को मोदी को बेच दिया, मोदी कभी मुस्लिम को उप राष्ट्रपति नहीं बनाएँगे: केजरीवाल