बैन होने के बाद भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा ख़ान करेंगी ‘रईस’ का प्रमोशन: जानिए केसे

0

उड़ी हमले के बाद बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन से पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्मों के प्रमोशन से भी दूर रखा गया है। इसलि्ए पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन की वजह से माहिरा खान अपनी आने वाली फिल्म रईस के प्रमोशन से दूर है। हालाकि शाहरुख़ खान ने फिल्म का प्रमोशन शुरू भी कर दिया है।

मिड डे की खबर के अनुसार, रईस के फिल्म मेकर्स ने माहिरा को फिल्म प्रमोशन का हिस्सा बनाने का एक तरीका निकाला है। जिसमें माहिरा स्काइप के ज़रिये इंटरव्यूज़ देंगी और सोशल मीडिया पर प्रमोशन शुरु कर देंगी।

Photo courtesy: dna

जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज़ की तारीखे पास आ रही है माहिरा ने सोशल मीडिया पर फिल्म का प्रमोशन करना शुरू कर दिया है।
ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रही है। पिछले हफ्ते ही रईस का गाना ओ जालिमा रिलीज होने के बाद उन्होंने प्रशंसकों का धन्यवाद किया।

Previous articleMamata Banerjee and TMC MP attack PM Modi with ‘rat’ jibe
Next articleSaudi Arabia hikes India’s annual Haj quota by 34,500