फिल्म निर्माता महेश भट्ट से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 50 लाख रूपए की मांग की है और पैसा ना देने की सूरत मे उसने आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी दी गई है।
जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक धमकी देने वाले ने सबसे पहले फिल्म निर्माता महेश भट्ट को अनजान नंबर से कॉल किया और 50 लाख रुपये देने की मांग की।
बुधवार की रात को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और भट्ट परिवार का बयान भी रिकॉर्ड कर लिया है। यह केस मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटोर्शन सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जांच कर रही मुंबई पुलिस ने बताया है कि जुहू के पुलिस स्टेशन में जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है. AEC इसकी जांच में जुटी है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन मामले की तफ्तीश जारी है।
शुरुआत में तो महेश भट्ट ने इसे मजाक समझा और मामले को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन बाद में उस शख्स ने महेश भट्ट को व्हाट्सऐप पर मैसेज कर कहा कि वो इस धमकी को हल्के में लेने की गलती न करें…धमकी भरे कॉल और पुलिस के सहयोग की जानकारी महेश भट्ट ने ट्विटर पर भी दी है।
A bolt from the blue in the form of an extortion call & threat to my family was nipped in the bud by the MH & UP police in tandem.Gratitude!
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) March 2, 2017