महाराष्ट्र में सरकार गठन के करीब तीन हफ्तों बाद मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है। इस बंटवारे में शिवसेना के हाथ अहम मंत्रालय हैं। बता दें कि, महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की ‘महा विकास अघाड़ी’ के नेता के रूप में उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को शिवाजी पार्क पर बड़े ही धूमधाम के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

जानें, किसको मिला कौन सा मंत्रालय
1. एकनाथ शिंदे (शिवसेना) को गृह मंत्रालय, शहरी विकास, पर्यावरण, पीडब्ल्यूडी, टूरिजम और संसदीय कार्य
2. सुभाष देसाई (शिवसेना) को इंडस्ट्री, उच्च और तकनीकी शिक्षा, खेल और युवा, रोजगार
3. छगन भुजबल (एनसीपी) को ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय, जल संसाधन, राज्य आबकारी
4. जयंत पाटील (एनसीपी) को वित्त मंत्रालय, हाउसिंग, खाद्य आपूर्ति और मजदूर
5. बालासाहेब थोराट (कांग्रेस) को राजस्व, स्कूली शिक्षा, पशुपालन एवं मत्स्य पालन
6. नितिन राउत (कांग्रेस) को पीडब्ल्यूडी आदिवासी विकास, अन्य पिछड़ा वर्ग विकास, महिला एवं बाल कल्याण, राहत एवं पुर्नस्थापन।
Maharashtra portfolio allocation: Subhash Desai (Shiv Sena) gets Industry, Higher and Technical Education, Sports and Youth, Employment; Nitin Raut(Congress) PWD Tribal development, OBC Development, Women and Child development & Relief and rehabilitation
— ANI (@ANI) December 12, 2019
बता दें कि, महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की ‘महा विकास अघाड़ी’ के नेता के रूप में उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को शिवाजी पार्क पर बड़े ही धूमधाम के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उद्धव ठाकरे के साथ-साथ तीनों पार्टियों के छह नेताओं ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। इनमें शिवसेना के कोटे से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, NCP के कोटे से जयंत पाटिल और छगन भुजबल, कांग्रेस के कोटे से बालासाहेब थोराट और नितिन राउत शामिल हैं।