महाराष्ट्र पुलिस ने 65 करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाने के मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की पत्नी और बेटे के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला?

0

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को महाराष्ट्र सरकार की पुलिस की ओर से एक और झटका लगा है। पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने राणे की पत्नी और विधायक बेटे के खिलाफ 65 करोड़ रुपये से अधिक के कथित ऋण नहीं चुकाने के मामलों में एक लुकआउट सकरुलर जारी किया है।

नारायण राणे
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त श्रीनिवास घाडगे ने बताया कि लुकआउट नोटिस की कार्रवाई 3 सितंबर को ही अमल में ला दी गई थी। हालांकि, इस मामले में आगे कोई टिप्पणी करने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया। बता दें कि, लुकआउट सर्कुलर एक ऐसा नोटिस होता है जो किसी व्यक्ति के देश से बाहर जाने पर रोक लगाता है।

लुकआउट नोटिस में राणे की पत्नी नीलम नारायण राणे को आर्टलाइन प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर 25 करोड़ रुपये के ऋण खाते की सह-उधारकर्ता और बेटे नितेश नारायण राणे को नीलम होटल्स प्राइवेट लिमिटेड का नाम पर 40 करोड़ रुपये के ऋण खाते में सह-उधारकर्ता के रूप में नामित किया गया है।

पुलिस नोटिस में कहा गया है कि दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड यानी डीएचएफएल मुंबई के इन दोनों ऋण खातों को बाद में राष्ट्रीय आवास बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक के मानदंडों के अनुसार गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

बता दें कि, नारायण राणे अभी हाल ही में एक विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आए थे, इस मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कह दी थी।

Previous articleग्वालियर: नशे में धुत दिल्ली की मॉडल का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, सेना की जिप्सी तोड़ी
Next articleआंध्र प्रदेश: बाइक से घर लौट रहे दंपति से मारपीट, व‍िरोध पर पत्नी के साथ किया गया सामूहिक दुष्कर्म