महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने लगाए गंभीर आरोप, सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के खिलाफ जबरन वसूली का आरोप; ड्रग तस्कर के साथ शेयर की व्हाट्सएप चैट

0

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर से जुड़े एक मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर जबरन वसूली करने का आरोप लगाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

नवाब मलिक

पत्रकारों से बात करते हुए मलिक ने कहा, “सारा अली खान को, दीपिका पादुकोण को, श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया गया। आज तक चार्जशीट नहीं हुई है। न ही मामले को बंद किया जा रहा है। ऐसा क्यों है कि 14 महीने बाद भी मामला अपने अंजाम तक नहीं पहुंचा है।” मलिक ने कहा कि, अधिकारी ने जानबूझकर सारा, दीपिका और श्रद्धा से जुड़े मामले को खुला रखा था।

मलिक ने कहा, “इन मामलों (सारा, दीपिका और श्रद्धा के खिलाफ) का उपयोग करके हजारों करोड़ रुपये की उगाही की गई है। मैंने कहा कि मालदीव में जबरन वसूली की गई। मैंने दुबई और मालदीव से (वानखेड़े की) तस्वीरें भी साझा कीं। लेकिन, वह यह कहकर भाग रहा है कि वह कभी मालदीव और दुबई नहीं गया।”

नवाब मलिक ने कहा था कि, मेरे पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार जैसे ही वानखेड़े (समीर वानखेड़े) इस डिपार्टमेंट में शामिल हुए, उन्होंने अपनी एक प्राइवेट आर्मी खड़ी कर दी। किरण गोसावी, मनीष भानुशाली, फ्लेचर पटेल, आदिल उस्मानी, सैम डिसूजा सभी उस प्राइवेट आर्मी के खिलाड़ी हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि, ये प्राइवेट आर्मी धड़ल्ले से शहर में ड्रग्स का कारोबार करती है। छोटे-छोटे मामले उजागर होते हैं और लोगों को फंसाया जाता है। वानखेड़े के जरिए हज़ारों करोड़ रुपये की उगाही हुई है।

इस बीच, मलिक ने एक व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि यह समीर वानखेड़े की बहन जसमीन और एक ड्रग पेडलर के बीच का चैट है। उन्होंने व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “यास्मीन दाऊद वानखेड़े (एनसीबी अधिकारी समीर दाऊद वानखेड़े की बहन) और एक ड्रग पेडलर के बीच व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट। सवाल उठता है कि क्या यह नैतिक, नैतिक और कानूनी रूप से सही है?”

बता दें कि, मलिक ने इससे पहले जसमीन के इंस्टाग्राम से ली हुई कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए दावा किया था कि वह और समीर वानखेड़े दोनों बॉलीवुड सितारों से पैसे वसूलने के लिए दुबई और मालदीव गए थे।

गौरतलब है कि, पिछले साल सितंबर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को ड्रग रैकेट मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। केंद्र सरकार की एजेंसी ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अली खान को भी इस मामले में तलब किया था।

Previous articleशर्मनाक: गुस्से में घर से भागी 20 वर्षीय युवती से बलात्कार के आरोप में 75 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार
Next article“क्या महंगाई पर जनता की नींद खुल गई है?”: उपचुनाव के नतीजों को लेकर न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर अमिश देवगन ने BJP प्रवक्ता से किया सवाल तो मिला ऐसा जवाब; वीडियो वायरल