अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि के ‘आत्महत्या’ मामले में सामने आया फोटो में छेड़छाड़ का एंगल, सुसाइड नोट में भी किया लड़की का जिक्र; शिष्य आनंद गिरि पर लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप

0

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की ‘रहस्यमय’ मौत की जांच में धीरे-धीरे एक ऐसा रहस्य खुल रहा है जो धार्मिक स्थलों की बदसूरत तस्वीर को भी उजागर कर रहा है। आत्महत्या से भी कहीं अधिक उनके द्वारा छोड़े गए कथित सुसाइड नोट ने कुछ अनुत्तरित सवाल पीछे छोड़ दिए हैं, जिनके उत्तर तलाशना जरूरी है। लगभग 6 पृष्ठों के सामने आ रहे सुसाइड नोट से पता चलता है कि महंत बहुत परेशान थे, लेकिन यह नोट स्पष्ट रूप से उन घटनाओं का उल्लेख नहीं करता है, जिन्होंने उन्हें यह चरम कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।

महंत नरेंद्र गिरि

महंत ने कहा है कि वह अपने अलग हुए शिष्य आनंद गिरि और हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी के कारण परेशान थे, लेकिन उन्होंने विस्तार से नहीं बताया। सुसाइड नोट में महंत ने कहा है कि आनंद गिरि उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे। आनंद गिरि ने एक लड़की और उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ किया था। नरेंद्र गिरी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि आनंद गिरि ने अपने कंप्यूटर पर फोटो को मॉर्फड कर दिया है और इसे जल्द ही सार्वजनिक करने की तैयारी कर रहे हैं।

नरेंद्र गिरि ने सुसाइड नोट में कहा कि आनंद ने मुझसे कहा कि एक बार ये आरोप फैल जाने के बाद आप कितने लोगों को अपनी बेगुनाही साबित करेंगे? हालांकि, शीर्ष पुलिस अधिकारी इस कोण से इनकार कर रही हैं जिससे नरेंद्र गिरी की रहस्यमय मौत हो सकती थी। आनंद गिरी को अब आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। सुसाइड नोट में नामित दो अन्य-आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी भी पुलिस हिरासत में हैं।

अतिरिक्त डीजी (प्रयागराज जोन) प्रेम प्रकाश ने गिरी की मौत की जांच के लिए 18 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। हालाँकि, प्रयागराज और हरिद्वार के संतों ने अब आरोप लगाया कि उनकी मृत्यु उन लोगों द्वारा एक साजिश का परिणाम थी, जो अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख के रूप में उनके द्वारा किए गए विवादास्पद फैसलों की एक श्रृंखला से नाराज थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा, पत्र को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है और हम उनकी लिखावट से नमूनों का मिलान करेंगे। पुलिस के मुताबिक इस सुसाइड नोट में मठ और अखाड़े के उत्तराधिकारियों के नाम भी लिखे गए हैं, लेकिन इसमें शामिल कंटेंट का अभी खुलासा नहीं किया गया है। इसके साथ ही सम्मान और अपमान के बारे में भी कुछ बातें लिखी गई हैं। महंत ने लिखा कि उन्होंने अपना जीवन सम्मान और गरिमा के साथ जिया है और अब वे अपमान नहीं सह सकते। सुसाइड नोट महंत के शव के पास बिस्तर पर पड़ा मिला था। (इंपुट: IANS के साथ)

Previous articleबिहार: आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस का दावा- अपराधियों के पास से बरामद AK-47 राइफल और 188 जिंदा कारतूस BJP विधायक के रिश्तेदार की है; खुलासे के बाद मुख्य आरोपी फरार
Next articleUK government recognises Covishield as approved vaccine day after India threatens of reciprocal action