MAH CET Law Admit Card 2020 Released: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (CET) सेल ने पांच साल के एलएलबी प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा एमएएच सीईटी (MAH CET 2020) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने एलएलबी प्रोगाम प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि, एमएच सीईटी लॉ की परीक्षा 11 अक्टूबर को देश भर के चयनित केंद्रों पर ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र में उम्मीदवारों के विवरण होंगे जिसमें आवेदन संख्या, रोल नंबर, परीक्षा का समय और MAH CET Exam केंद्र शामिल हैं।
MAH CET Law Admit Card 2020 ऐसे करें डाउनलोड:
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं।
- मुखपृष्ठ पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां “MAH-LLB (5 Years) CET-2020” लिखा हो।
- डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, जहां हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों को यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड या फिर जन्म तिथि एंटर करना होगा।
- इसके बाद आप एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।