कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश में कथित गोहत्या के मामले में 3 मुसलमानों पर NSA तहत कार्रवाई की भर्त्सना, लोगों ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

0

मध्य प्रदेश की नवनिर्वाचित कमलनाथ सरकार इन दिनों सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर चल रही है। सूबे की कांग्रेस सरकार इन दिनों कथित गौ हत्या के एक मामले में मुस्लिम आरोपियों के खिलाफ उठाए गए सख्त कदम को लेकर चर्चा में है। कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के प्रशासन ने कथित गोहत्या के मामले में तीन मुस्लिम आरोपियों पर खतरनाक एक्ट राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गोहत्या पर एनएसए की यह पहली कार्रवाई है। गोवंश की हत्या से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका थी।

मोघाट की पुलिस ने राहुल उर्फ नदीम और शकील को शुक्रवार को खारकैली गांव से गिरफ्तार किया था। जबकि तीसरा आरोपी आजम मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था, जिसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। खंडवा के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने द इंडियन एक्सप्रेस से पुष्टि की है कि इन आरोपियों के खिलाफ एनएसए में कार्रवाई हुई है। कमलनाथ सरकार की इस कार्रवाई की सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से भर्त्सना की जा रही है।

लोग कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं। लोगों का कहना है कि कांग्रेस भी सत्ता में आने के बाद बीजेपी की तरह सांप्रदायिकता की राह पर चल रही है। सीपीआई नेता और सांसद डी राजा ने इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से स्पष्टीकरण की मांग की है। राजा ने कहा कि बीजेपी से लड़ना अलग बात है, लेकिन आप इन चीजों को कैसे सहीं ठहरा सकते हैं? राहुल गांधी को अपनी सरकार के इस कदम पर जवाब देना चाहिए।

देखिए, ट्विटर पर कुछ प्रतिक्रियाएं:-

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने मंगलवार को बताया, ‘मोघट थाने के खरखाली गांव में गोहत्या के मामले में दो आरोपियों को शुक्रवार को पकड़ा गया था, वहीं तीसरा आरोपी सोमवार को पकड़ा गया। तीनों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से सिफारिश की गई, जिसे जिलाधिकारी ने मंजूरी दे दी।’ बहुगुणा ने एनएसए लगाने की हिमायत करते हुए कहा कि खंडवा साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाका है, इसलिए आरोपियों पर रासुका लगाना जरूरी था।

आईएएनएस के मुताबिक, बहुगुणा ने कहा कि राजू उर्फ नदीम आदतन अपराधी है और पूर्व में भी गोहत्या के मामले में पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा नदीम के भाई शकील और आजम पर भी एनएसए की कार्रवाई की गई है। बहुगुणा ने कहा, ‘नदीम आदतन अपराधी है और कई अन्य वारदातों को अंजाम दे चुका है। यह सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाका है और इस तरह की घटना सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ सकती है। लिहाजा एनएसए की कार्रवाई की गई है।’

 

 

 

 

Previous articleHindutva militant Pooja Shakun Pandey arrested with husband for recreating Mahatma Gandhi’s assassination
Next articleISRO की एक और कामयाबी, फ्रेंच गुएना में नवीनतम संचार उपग्रह GSAT-31 सफलतापूर्वक लॉन्च