अजब मध्य प्रदेश में दिखा गजब नजारा, कांस्टेबलों के सीने पर लिख दिया ‘एससी-एसटी’

0

मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग का पर्यटकों को लुभाने वाला विज्ञापन ‘एमपी गजब है, सबसे अजब है’ बड़ा चर्चित हुआ था। लेकिन अब तो लगता है कि हर मामले में इस राज्य का यही हाल है। अब देखिए, नव आरक्षकों (कांस्टेबल) के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान आरक्षित वर्ग के चयनित उम्मीदवारों के सीने पर ही उनके वर्ग अर्थात ‘एससी-एसटी’ दर्ज कर दिया गया। तस्वीर सामने आने के बाद बवाल मच गया है।

(HT Photo)

धार जिले में पिछले दिनों आरक्षकों की भर्ती का अभियान चला और इन दिनों उनका स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है। यहां आए उम्मीदवारों की पहचान के लिए जिला अस्पताल ने एक अनोखा तरीका अपनाया है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के सीने पर ही उनका वर्ग दर्ज कर दिया गया है। उधर, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने रविवार (29 अप्रैल) को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि नव आरक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण चल रहा है, पिछली बार किसी तरह की चूक हो गई थी, इसके चलते अस्पताल प्रबंधन ने ऐसा किया होगा। उसके बावजूद ऐसा क्यों किया गया, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सीने पर एससी-एसटी लिखे जाने की पुष्टि की है।

Previous articleActor Mumtaz posts video message from Rome to deny reports of her death
Next articleJammu and Kashmir’s deputy chief minister Nirmal singh resigns