मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

0

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया है। लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे। लाल जी टंडन ने 85 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा। उनके बेटे आशुतोष टंडन ने इस बात की जानकारी दी।

लालजी टंडन

लालजी टंडन के बेटे और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने ट्विटर पर अपने पिता की मृत्यु की पुष्टि करते हुए लिखा – ‘बाबूजी नहीं रहे।’

बता दें कि, लाल जी टंडन को 11 जून को लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल रात से ही उनकी हालात नाजुक हो गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया गया था। उनकी अनुपस्थिति में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त दायित्व सौंप दिया गया था।

मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल का निधन हो गया है। उनकी किडनी के साथ-साथ लिवर फंक्शन भी गड़बड़ा गया था।

Previous articleSupreme Court initiates contempt proceedings against lawyer Prashant Bhushan, hearing on Wednesday
Next article“आप मेरे वकीलों को अपना जवाब भेज सकते हैं”; सचिन पायलट की बगावत से उनकी रिहाई को जोड़ने पर उमर अब्दुल्ला करेंगे सीएम भूपेश बघेल पर मानहानि का मुकदमा