मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटव, दिग्विजय सिंह ने दुख व्यक्त करने के साथ कसा तंज

0

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। सीएम ने इसके बाद कहा है कि मैं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटव आने पर दिग्विजय सिंह ने दुख व्यक्त करने के साथ उनपर तंज कसा है।

मध्य प्रदेश

 

शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 (कोरोना वायरस) के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं #COVID19 की सभी गाइडलाइन्स का पालन कर रहा हूँ। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारन्टीन करूंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है । मैंने कोरोना से बचने के हर संभव प्रयास किए लेकिन अनेक विषयों को लेकर लोग मिलते थे।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि, “#COVID19 का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूँ। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बताया कि, “मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी करेंगे। मैं स्वयं भी इलाज के दौरान प्रदेश में #COVID19 नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा।”

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट पर दिग्विजय सिंह ने दुख व्यक्त करने के साथ तंज कसा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमक पाया गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टंसिंग का ख़्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते। आगे अपना ख़्याल रखें।”

बता दें कि, इससे पहले मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के बाद सिंधिया और उनकी मां स्वस्थ हो गए और उन्हें छुट्टी मिल गई।

Previous articleदिल्ली: CRPF के सब-इंस्पेक्टर ने अपने सीनियर की हत्या करने के बाद की खुदकुशी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Next articleMadhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan tests positive for COVID-19, goes into quarantine