VIDEO: मध्य प्रदेश में हैवानियत, 19 वर्षीय आदिवासी युवती को पिता और भाइयों ने पेड़ से लटकाकर अधमरा होने तक पीटा, बिना बताए गई थी अपने रिश्तेदार के घर

0

मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले अलिराजपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। युवती का बाल पकड़कर घसीटा गया और फिर पेड़ से लटकाकर मारा गया। युवती का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बताए बगैर अपने रिश्तेदार के यहां चली गई थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मध्य प्रदेश

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला बोरी थाना क्षेत्र के बड़ा फुटा तालाब क्षेत्र का है। यह घटना 28 जून की बताई जा रही है। यहां की 19 वर्षीय आदिवासी युवती का तीन माह पहले भूतखेड़ी में विवाह हुआ था। पिछले कुछ दिनों से वह मायके में थी। वह बगैर बताए अपने एक रिश्तेदार के यहां चली गई, जिस पर पिता और भाइयों को लगा कि उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा प्रभावित हो सकती है। फिर क्या था, उन्होंने युवती को जमकर पीटा, कथित तौर पर उसके बाल पकड़कर घसीटा और पेड़ से लटकाकर मारा भी।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें युवती को पेड़ पर लटकाया गया है और कई लोग उसे डंडों से पीट रहे हैं। युवती अपनी रक्षा की गुहार लगा रही है, मगर उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है। मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस सक्रिय हुई। पीड़िता को खोजा गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिटटू सहगल ने संवाददाताओं को बताया कि, युवती के पिता और तीन भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

Previous articleHPSSC JOA(IT) Result 2021 Declared: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) परीक्षा 2021 का परिणाम किया घोषित, hpsssb.hp.gov.in पर जाकर ऐसे करें चेक
Next article“Beard of thief”: Rahul Gandhi takes potshot as ghost of Rafale comes to haunt Modi government