कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल कम्युनिकेशंस हेड दिव्या स्पंदना (राम्या) को लेकर मधु किश्वर ने अशोभनीय और बेहद आपत्तिजनक ट्वीट कर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। मधु किश्वर ने अंग्रेजी समाचार चैनल रिपब्लिक टीवी की एक खबर को शेयर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिव्या स्पंदना को लेकर एक शर्मनाक ट्वीट पोस्ट किया था जिसके बाद टि्वटर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों ने किश्वर के ट्वीट को शर्मनाक करार देते हुए उन्हें एक महिला होने के नाते शर्म करने की नसीहत दी है।दरअसल, हाल ही में अंग्रेजी समाचार चैनल रिपब्लिक टीवी की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दिव्या भारत के भगौड़े कारोबारी विजय माल्या की बहुत करीबी रही हैं जो कि किंगफीशर एयरलाइन्स के बंद हो जाने से पहले उनके साथ काम करती थीं। दिव्या का एक पुराना ट्वीट भी रिपोर्ट में डाला गया है जिसमें बताया गया कि विजय माल्या जब आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मालिक थे तो दिव्या उसकी ब्रांड एम्बेसडर थीं।
साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि वर्ष 2010 में विजय माल्या ने उनकी हांगकांग की छुट्टियों का खर्चा उठाया था। रिपब्लिक टीवी की इस रिपोर्ट पर दिव्या ने करारा जवाब भी दिया था। उन्होंने लिखा था, “मैं साल 2010 से 2012 तक कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और पुनीत राजकुमार के साथ आरसीबी की ब्रांड एम्बेसडर थी। तो क्या हुआ? और विन्रमता से… मैं अपनी छुट्टियों का खर्च खुद उठा सकती हूं। अर्नब (रिपब्लिक के संपादक) मैं तुम्हारी अगली छुट्टियों का खर्चा उठा सकती हूं, जब तुम यह सब बीजेपी के लिए करना छोड़ दोगे।”
1. I was brand ambassador for RCB along with Katrina Kaif, Deepika Padukone and Puneet Rajkumar from 2010-2012. So what?
And Puhleeze! In all modesty, I can afford to sponsor my holidays. I can also sponsor your next holiday Arnab, when BJP stops doing it for you ? https://t.co/6J3837usjP— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) April 28, 2018
दिव्या के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने भी रिपब्लिक टीवी की इस रिपोर्ट को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी। विश्वास ने ट्विटर के जरिए रिपब्लिक और अर्नब गोस्वामी पर तंज कसते हुए लिखा, ‘हे चैनल-चंपक ग्लोबल न्यायधीश, मैने सैंकडों बार किंगफिशर एयरलाइन्स से यात्रा की थी, इस पाप मुक्ति के लिए मुझ अंकिचन को किस गंगोत्री में डुबकी लगाना होगी? कृपया अपने ट्वीटर-भक्षी अमर्यादित भाषा-ट्रोल्स के माध्यम से ‘देशद्रोही’ धोषित करते हुए यथाशीघ्र सूचित करें।’
हे चैनल-चंपक ग्लोबल न्यायधीश, मैने सैंकडों बार किंगफ़िशर एयरलाईन्स से यात्रा की थी, इस पाप मुक्ति के लिए मुझ अंकिचन को किस गंगोत्री में डुबकी लगाना होगी ? कृपया अपने ट्वीटर-भक्षी अमर्यादित भाषा-ट्रोल्स के माध्यम से ‘देशद्रोही’ धोषित करते हुए यथाशीघ्र सूचित करें ??? https://t.co/aBBcYhHjhn
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 28, 2018
मधु किश्वर ने की शर्मनाक टिप्पणी
इस बीच कई बार विवादित और फर्जी ट्वीट कर लोगों ने निशाने पर आ चुकीं मधु किश्वर एक बार फिर ट्रोल हो गई हैं। रिपब्लिक टीवी के इस खबर को शेयर करते हुए किश्वर ने लिखा है कि राहुल-माल्या लिंक आउट: दिव्या स्पंदना आरसीबी की एंबेस्डर थीं। और हम जानते हैं कि महिलाओं को लेकर माल्या का कैसा पक्ष था। कोई आश्चर्य नहीं कि वह कांग्रेस में इतनी तेजी से बढ़ीं। किश्वर ने अपने ट्वीट में इसके आगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिव्या को लेकर अशोभनीय और बेहद गंदा लिखा है।
RAHUL-MALLYA LINK OUT: SPANDANA WAS RCB AMBASSADOR. And we know the kind of women found favour with Mallya. No wonder she rose so high so fast in Congress. Rahul Baba proves his taste is as immaculate as Mallya's #REPUBLIC @republic https://t.co/qimiU1Soc5
— MadhuPurnima Kishwar (@madhukishwar) May 2, 2018
मधु किश्वर के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि खुद एक महिला होकर किसी अन्य महिला पर ऐसा भद्दा कमेंट कैसे कर सकती हैं? चंदन कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, “यह है मधु किश्वर जी की स्तर…महिला होकर एक महिला के चरित्र पर कैसे-कैसे आरोप लगाती हैं…लगता है किसी गंभीर मानसिक अवसाद से ग्रसित हैं मैम…”
यह है मधु किश्वर जी स्तर…महिला होकर एक महिला के चरित्र पर कैसे-कैसे आरोप लगाती हैं…लगता है किसी गंभीर मानसिक अवसाद से ग्रसित हैं मैम… https://t.co/rlhEaHZONF
— chandan Kumar (@chandan_charag) May 2, 2018
देखिए, लोगों ने कैसे मधु किश्वर को लगाई लताड़
मनुष्य की सोच और उसकी अभिव्यक्ति में संस्कार और अनुभवों का बहुत बडा असर होता है। बचपन से वो किस तरह के माहौल में रहा कहाँ और कैसी शिक्षा पाई वो उसके व्यक्तित्व का आधार बनती है। @divyaspandana जी के लिए आपकी सोच और अभिव्यक्ति ठीक उसी तरह की है जैसा अनुभव आपको है।…2
— #सत्यसारथी – नरेंद्र (@SATYASAARTHI) May 2, 2018
जाकि रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी….. हे मधुकिशवर बहन आप तो खुद औरत है
— Sanjay Sachdeva Adv. (@sachdeva_advo) May 2, 2018
"घटिया इंसान" पर निबंध लिखना था, मैं "मधु किश्वर" लिखकर आ गया ! https://t.co/WCEDnrM9LC
— Md Asif Khan (@imMAK02) May 2, 2018
Madam ek hi to life hai, aur kitna girogi.
— Jet Lee(Vasooli Bhai) (@Vishj05) May 2, 2018
What a vile creature Madhu Kishwar has turned into! And to think that she was once celebrated as a feminist heroine!! #shame https://t.co/d0A5g8iSM1
— Seema Goswami (@seemagoswami) May 2, 2018
Shocking to see that Madhu Kishwar is one who targets all women politicians and indulges in cheap type character assisination. She is suffering with some deep rooted complex. https://t.co/AiCvTFBrp2
— Narendra nath mishra (@iamnarendranath) May 2, 2018
What a sick lady you are @madhukishwar. Shame on u. Never thought u being a woman would think like this for other successful women. U should b happy that @divyaspandana has been given a big job & she's doing it wonderfully. Aunty go get yourself treated to a psychiatrist https://t.co/BETPXd5fs0
— Luv ™#INC ?? (@Luv_Datta) May 2, 2018
Women like @madhukishwar are the ones who are detrimental to the growth of women . At a such a critical time in India when women are fighting for their rights this woman spews filth like this . Shows how threatened she feels by @divyaspandana’ s work https://t.co/jRrsZ8QqgB
— Karnataka Pradesh Mahila Congress (@KarnatakaPMC) May 3, 2018
मधु जी, अपने बुढापे में ज़िंदगी के आख़री दिनों में भगवान का नाम लो, आपके थोड़े पाप कम होंगे
कृपया करके ये सब छिछोरापन वाले हरकतें छोड़ दे ।— Kirti Saxena (@Ghani_Bawri) May 2, 2018
Her reaction now…??? pic.twitter.com/Rfs5jacmOQ
— ANIRUDHA SOHANI? (@anirudha_sohani) May 2, 2018
Teri soch kitni gandi hai…@smritiirani Ms India bani thi tab bikini round clear kiya tha…aaj tak kabhi opposition ne unka pic dala hai.
— पकौड़ा मंत्री ?#RYP- Alumni of #JioInstitute (@pakoda_mantri) May 2, 2018
Anti-national @divyaspandana defended separatists Yasin Malik by silencing Kashmiri Pandits who were questioning him during joint seminar in 2009 pic.twitter.com/FUK8Zg0OF6
— Kishor Kunal (@UturnSarkar) May 2, 2018