सोशल मीडिया पर इन दिनों इंग्लैंड के नॉटिंघमशायर की रहने वाली लियन रॉबिन्सन नाम की एक महिला की तस्वीर तेजी से वायरल हो रहीं जिसकी वजह जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे। इतनी ही नहीं लोग इन्हें प्यार से रियल लाइफ रॅपन्जेल (परी) भी कहते हैं।
photo sources- दैनिक भास्कर
दरअसल, इस महिला की तस्वीर उनके लंबे और घने बालों के वजह से वायरल हो रहीं है जिस वज़ह से लोग अब इन्हें रियल लाइफ रॅपन्जेल (परी) भी कहते हैं। दैनिक भास्कर की ख़बर के अनुसार, 28 साल की लियन और एक बच्ची की मां ने बताया कि जब वो 11 साल की थीं, तब से अपने बालों को बढ़ा रही हैं।
जिसके कारण उनके बाल 4 फीट लंबे और काफी घने हो चुके हैं। साथ ही लियन ने बताया कि लंबे बालों के कारण कई बार उन्हें दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन वो एडजस्ट कर लेती हैं।
अगली स्लाइड में देखिए लियन की कुछ और तस्वीरे जिसे देखकर हो जाएंगे हैरान