लखनऊ कोर्ट ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ FIR दर्ज करने का दिया आदेश, हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप

0

लखनऊ की एक अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने का आदेश दिया है। सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन अवर टाइम में सनातन हिंदू धर्म की तुलना बोको हराम और आईएसआईएस आतंकी संगठनों से की है।

फाइल फोटो

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांतनु त्यागी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने बख्शी का तालाब थाना प्रभारी को कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने और मामले की उचित जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मजिस्ट्रेट ने कहा कि एफआईआर की प्रति अगले तीन दिनों के भीतर अदालत को भेजी जानी है।

यह आदेश शुभांगी तिवारी द्वारा आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 156 (3) के तहत दायर एक आवेदन पर आया है। अपने आदेश में मजिस्ट्रेट ने कहा कि आवेदन और उसके समर्थन में उठाए गए तर्कों के अवलोकन से, मेरी राय है कि सलमान खुर्शीद के खिलाफ अपराध बनते हैं।

आवेदक ने आरोप लगाया कि पुस्तक के कुछ अंश हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के समान हैं। यह भी कहा गया कि कांग्रेस नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन में एक आवेदन दिया गया था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद ही इस मामले को लेकर अदालत में याचिका दायर की गई है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleसेलेक्टर की जगह सौरव गांगुली ने खुद क्यों दिया बयान?; विराट कोहली के कप्तानी वाले मसले को लेकर BCCI अध्यक्ष पर भड़के भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर
Next article“ये कौन सा ‘हिंदुत्व’ है गंगा पुत्र”: शौचालय पर लगी पीएम मोदी का पोस्टर शेयर कर कांग्रेस नेता ने कसा तंज, यूजर्स ने बताया ‘हिंदूओ का अपमान’