इस सेक्स वर्कर और दिव्यांग भिखारी के प्यार भरी कहानी को सुनकर रो पड़ेगे आप!

0

दोनों ने एक-दूसरे की तरफ हाथ बढ़ाया और फिर एक साथ रहने को तैयार हो गए। कुछ ही दिनों बाद दोनों ने शादी कर ली। रजिया के हवाले से आकाश ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, वह खुद को अब किसी से प्यार करने करने के काबिल नहीं समझती थी, लेकिन मरते दम तक भिखारी अब्बास का व्हीलचेयर आगे बढ़ाना चाहती है। अब दोनों की शादी के चार साल हो गए हैं।

रजिया ने बताया कि शादी के समय अब्बास ने वादा किया था कि वह उसे कभी रोने नहीं देगा, जिसे वह आज भी निभा रहा है। कई बार घर में खाने को कुछ भी नहीं होता है, फिर भी दोनों जैसे तैसे पेट भरकर राजी-खुशी जीवन बिता रहे हैं।रजिया ने बताया कि उसे याद नहीं है कि उसके मां-पिता कौन हैं, वह किस उम्र में सेक्स वर्कर बनी।

वह काफी समय से इस धंधे से निकलना चाहती थी, लेकिन बेटी के पालन-पोषण के चलते ऐसा नहीं कर पा रही थी। हालांकि उसने अपनी बेटी को कभी भी नहीं बताया कि वह सेक्स वर्कर हैं। जीवन में अब्बास के आने के बाद सब कुछ सामान्य हो गया है और अब पूरा परिवार खुशी के साथ रहते हैं।

1
2
Previous articleमेट्रो में चुपके से बना रहा था लड़की का वीडियो, देखिए कैसे रंगे हाथों पकड़ा गया
Next articleSuresh Prabhu praises Akshay for spreading awareness through ‘Toilet…’