दिल्ली के तीनों नगर निगम में हुए चुनाव की मतगणना जारी है। बुधवार(26 अप्रैल) को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) बाजी मारती नजर आ रही है। तीनों ही नगर निगम में बीजेपी की स्थिति काफी मजबूत है। निगम चुनाव में 2537 प्रत्याशियों में से 270 के सिर जीत का सेहरा बंधेगा।
तीनों बड़े दलों और अपनी चुनौती पेश कर रहे अन्य विभिन्न छोटे दलों ने चुनाव प्रचार मुहिम के दौरान जबरदस्त प्रचार किया था। इन चुनावों के लिए 53.58 प्रतिशत मतदान हुआ था। यह आंकड़ा वर्ष 2012 में हुए चुनाव से थोड़ा अधिक है।
तीनों निगमों में कुल 272 सीट हैं। इन सीटों में से 270 सीट पर ही मतदान हुआ था और दो सीटों पर प्रत्याशियों की मौत होने के कारण मई में उपचुनाव कराया जाएगा। इसके लिए आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस चुनाव में दिल्ली के 1.32 करोड़ मतदाताओं में से 7139994 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतों की गिनती के लिए राज्य चुनाव आयोग ने कुल 35 मतगणना केंद्र बनाए हैं।
देखिए परिणाम LIVE
AAP विधायक अल्का लांबा ने अपने क्षेत्र में हार की जिम्मेदारी लेते हुए विधायक पद से इस्तीफे की पेशकश की
MCD में हार के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से अजय माकन ने दिया इस्तीफा
MCD में जीत पर बोले अमित शाह- ‘ये गरीब कल्याण योजनाओं की जीत है’
MCD में हार पर बोले सिसोदिया- ‘BJP की जीत पर यकीन नहीं’
चुनाव आयोग और सरकार को दुविधा दूर करनी चाहिए, लेकिन जो हारता है वो कहता है EVM खराब है, जो जीतता है कहता है ठीक है: शीला दीक्षित
आक्रामक कैंपेन करना चाहिए था, मैंने कैंपेन नहीं किया, क्योंकि किसी ने मुझे कहा ही नहीं: शीला दीक्षित, कांग्रेस
BJP हेडक्वार्टर के बाहर लगा पोस्टर, सुकमा हमले के शहीदों को समर्पित है MCD की यह जीत
AAP प्रवक्ता आशुतोष बोले- अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे
योगेंद्र यादव ने BJP को दी जीत की बधाई, बोले- EVM पर सवाल उठाना ठीक नहीं
AAP नेता गोपाल राय बोले- ‘ये मोदी लहर नहीं है, EVM लहर है’
बीजेपी ने रुझानों के हिसाब से तीनों नगर निगमों में कब्जा कर लिया है। दूसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी।
270 वार्डों के लिए मतगणना जारी, रुझानों में बहुमत की ओर BJP, AAP को झटका
तीन सीटों पर BJP के उम्मीदवार जीते, जनकपुरी दक्षिण से वीना शर्मा, पुष्प विहार से रेखा सांकला, मधुविहार से ममता धामा।
नतीजों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे मनीष सिसोदिया और गोपाल राय
बीजेपी को 186 सीट, करारी हार की ओर AAP
रुझानों में तीनों MCD में BJP को बहुमत, AAP की हालत बेहद खराब