जनता का रिपोटर्र फेसबुक लाइव पर अरविंद केजरीवाल से बातचीत थोड़ी देर में

0

जनता का रिपोटर्र के फेसबुक पेज पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से रिफत जावेद की बातचीत का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। इन दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गोवा में तीन दिवसीय दौरे पर है।  हैशटेग पर बहुत सारे सवालोें को अलग-अलग यूजर्स ने जनता का रिपोटर्र को भेजा है जिनके जवाब केजरीवाल इस लाइव चैट में देगें।

इस लाइव चैट के लिए आप भी सीधे  पर सवाल भेजकर व लाइव इंटरव्यू के दौरान अपना भी सवाल लिखकर साक्षात्कार का हिस्सा बन सकते है।

 

इस इंटरव्यू में मुख्य रूप से दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि

  • पीएम मोदी ने अपनी पार्टी को पैसा दिया है बांटने के लिए
  • बीजेपी दलितों के खिलाफ काम करने वाली पार्टी है
  • पंजाब में मजीठिया का ड्रग बेचने का धंध है, मंत्री खुद नशा बेचते है
  • पंजाब में हमने विरोधियों की आंख में आंख डालकर अपने नेता खड़े किए है
  • सर्वे पोल में एबीपी न्यूज़ वाले पैसा खाते है, उनको देश से माफी मांगनी चाहिए
  • पीएम मोदी पर केजरीवाल का तंज, मोदी जी ने सीबीआई की रेड कराई उसे पैसा नहीं मिला, क्या सीबीआई निकम्मी है
Previous articleDonald Trump’s face linked to aggressive, unethical behaviour: Study
Next articleNavjot Singh Sidhu joined Congress as he might have felt hurt in BJP: Shatrughan Sinha