दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी(आप) को भारी बढ़त मिलती दिख रही है। हालांकि, अभी रुझान बहुत शुरुआती है, आंकड़े अभी बदल भी सकते हैं। कुछ ही घंटों बाद यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि दिल्ली में क्या केजरीवाल डटे रहेंगे या फिर भाजपा तमाम एग्जिट पोल्स के अनुमानों को उलटते हुए कोई उलटफेर करेगी? बता दें कि, एग्जिट पोल के नतीजों पर नजर डालेंगे तो आम आदमी पार्टी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि, दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ था। दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच है। हालांकि, कांग्रेस की स्थिति भी पिछले चुनाव के मुकाबले मज़बूत लग रही है। आप ने 2015 में शानदार जीत दर्ज कर दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा को तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे LIVE
- राहुल गांधी ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को बधाई दी
- आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल रहमान ने सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से #BJP के कौशल कुमार मिश्रा को 27887 वोटों से हराया
AAP candidate Adbul Rehman defeats BJP's Kaushal Kumar Mishra from Seelampur Assembly constituency by 27887
votes. #DelhiElectionResults— ANI (@ANI) February 11, 2020
- राजेंद्र नगर सीट से आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा 20,058 वोटों के अंतर से जीते
Aam Aadmi Party's Raghav Chadha has won from Rajinder Nagar constituency by a margin of 20,058 votes. #DelhiElectionResults https://t.co/jk7CFgphI7
— ANI (@ANI) February 11, 2020
- आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया बोले- मैं पटपड़गंज विधानसभा सीट से दोबारा विधायक बनकर खुश हूं। भाजपा ने नफरत की राजनीति की कोशिश की, लेकिन दिल्ली की जनता ने एक ऐसी सरकार को चुना जो लोगों के लिए काम करती है।
- आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया
Aam Aadmi Party's Manish Sisodia: I am happy to become the MLA from Patparganj assembly constituency again. BJP tried to do politics of hate but people of Delhi chose a government that works for the people. #DelhiElectionResults pic.twitter.com/sQ5UZLHHNA
— ANI (@ANI) February 11, 2020
- BJP नेता कपिल मिश्रा बोले- मैं अरविंद केजरीवाल और AAP को बधाई देता हूं,आज जीतने वालों का दिन और उनको बधाई देने का दिन है। और ये स्वीकार करने का दिन है कि हम दिल्ली विधानसभा चुनाव को लगातार पांचवीं बार हार चुके हैं। तो कहीं न कहीं जनता की ऐसी अपेक्षा है जो हम पूरा नहीं कर पा रहे हैं। (ANI)
- भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, हमने पूरी कोशिश की थी, लेकिन हम जनता को नहीं समझा पाए। मैं अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली का विकास होगा
BJP MP from East Delhi, Gautam Gambhir: We accept #DelhiElectionResults and congratulate Arvind Kejriwal & the people of Delhi. We tried our best but, probably, we could not convince the people of the state. I hope Delhi develops under the chief ministership of Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/GO4HG7s5fI
— ANI (@ANI) February 11, 2020
- कांग्रेस नेता अलका लांबा बोलीं- “मैं परिणाम स्वीकार करती हूं, पर हार नहीं। हिंदू-मुस्लिम वोटों का पूरी तरह से ध्रुवीकरण किया गया। कांग्रेस पार्टी को अब नए चेहरों के साथ एक नई लड़ाई और दिल्ली की जनता के लिए एक लंबे संघर्ष के लिए तैयार होना पड़ेगा”
मैं परिणाम स्वीकार करती हूँ,
पर हार नहीं,हिन्दू-मुस्लिम वोटों का पूरी तरह से ध्रुवीकरण किया गया.#कॉंग्रेस पार्टी को अब नए चेहरों के साथ एक नई लड़ाई और #दिल्ली की जनता के लिए एक लंबे संघर्ष के लिए तैयार होना पड़ेगा.
आज लड़ेंगे तो कल जीतेंगे भी ???.#DelhiElection2020 #Delhi
— Alka Lamba – अलका लाम्बा?? (@LambaAlka) February 11, 2020
- दिल्ली में कांग्रेस का खाता न खुलने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, ये तो हम पहले से ही जानते थे, लेकिन सवाल यह है कि भाजपा का क्या परिणाम हुआ? जो बड़े-बड़े दावे कर रही थी?
Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath on Congress performance in #DelhiElection2020: We were already aware of it. The question is – what happened to BJP which was making big claims? pic.twitter.com/Lu9xt9n5sO
— ANI (@ANI) February 11, 2020
- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अभी भी उत्साह से भरे हुए हैं, कांग्रेस तो बिलकुल साफ़ ही हो गई है। पूरा परिणाम आने दीजिए, हम अभी भी उम्मीद कर रहे हैं कि अच्छे परिणाम आएंगे
- दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा- “मैं पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेता हूं, हम इसके पीछे के कारणों का विश्लेषण करेंगे। हमारे वोट प्रतिशत में आई गिरावट के पीछे दोनों पार्टियों भाजपा और आप द्वारा वोटों ध्रुवीकरण की राजनीति है”
Subhash Chopra, Delhi Congress Chief: I take responsibility for the party's performance, we will analyse the factors behind this. Reason for the drop in our vote percentage is politics of polarization by both BJP and AAP. #DelhiElectionResults pic.twitter.com/7cUv0loVAM
— ANI (@ANI) February 11, 2020
- पांचवे राउंड की मतगणना के बाद पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया पीछे। भाजपा के रवि नेगी 1576 वोटों से आगे।
मनीष सिसोदिया के पीछे होने पर AAP नेता नारायण दास गुप्ता: चुनाव जीत ही रहे हैं, मनीष सिसोदिया चुनाव जीतेंगे, जनता हमारे साथ है और दिल्ली का चुनाव खुद दिल्ली वालों ने लड़ा है, आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति हम नहीं करते हैं। जब पूरे नतीजे आएंगे तब हमें उम्मीद से ज्यादा वोट मिलेंगे।
मनीष सिसोदिया के पीछे होने पर AAP नेता नारायण दास गुप्ता: चुनाव जीत ही रहे हैं, मनीष सिसोदिया चुनाव जीतेंगे, जनता हमारे साथ है और दिल्ली का चुनाव खुद दिल्लीवालों ने लड़ा है, आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति हम नहीं करते हैं। जब पूरे नतीजे आएंगे तब हमें उम्मीद से ज्यादा वोट मिलेंगे। pic.twitter.com/Pxi2b7cvr0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2020
- हरि नगर सीट से #BJP के तेजिंदर पाल सिंह बग्गा #AAP उम्मीदवार राज कुमारी ढिल्लों से पीछे चल रहे हैं
- रुझानों में सबसे आगे आम आदमी पार्टी, पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं
- चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 53 और भाजपा 17 सीटों पर आगे है। कांग्रेस को किसी भी सीट पर बढ़त नहीं
- अभी तक के नतीजों पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, हम निराश नहीं हैं शुरुआती रुझान हमारे पक्ष में नहीं है लेकिन जो एग्जिट पोल थे उससे तो अच्छे हैं।हम अपनी अनुमान से थोड़ा पीछे है लेकिन अभी भी हमें आशा है कि हम जीतेंगे।
- विधानसभा चुनाव नतीजे LIVE: चुनाव आयोग के मुताबिक 68 सीटों के आए रुझानों में 50 सीटों पर आम आदमी पार्टी और 18 सीटों पर #BJP आगे चल रही है
- विधानसभा चुनाव नतीजे LIVE: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा- “रुझानों से संकेत मिलता है कि AAP-BJP के बीच एक अंतर है, लेकिन अभी समय बचा है। हमें उम्मीद है। जो भी नतीजा आएगा, राज्य प्रमुख होने के नाते मैं जिम्मेदार रहूंगा।”
Delhi BJP Chief Manoj Tiwari: Trends indicate that there is a gap between AAP-BJP, there is still time. We are hopeful. Whatever the outcome, being the State Chief I am responsible. #DelhiElectionResults pic.twitter.com/k2G7r0OGCu
— ANI (@ANI) February 11, 2020
- दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, “दिल्ली का परिणाम का संदेश पूरे देश में जाएगा। पूरे देश की जनता एक बार फिर किसान, गरीब, नौजवान, विकास और खुशहाली के लिए मतदान करेंगे। ये जो नफ़रत की राजनीति भाजपा बहुत दिनों से कर रही है उसमें वे असफल रहेंगे।”
- कांग्रेस नेता पी.एल. पुनिया बोले- “ये शुरुआती रुझान हैं अभी ये कह देना मुश्किल है कि कौन सरकार बनाएगा। जनता जो फैसला करेगी वो हमको मंजूर होगा।”
कांग्रेस नेता पी.एल. पुनिया: ये शुरुआती रुझान हैं अभी ये कह देना मुश्किल है कि कौन सरकार बनाएगा। जनता जो फैसला करेगी वो हमको मंजूर होगा। #DelhiElectionResults pic.twitter.com/xQsRpiPa3o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2020
- AAP नेता गोपाल राय बोले- दिल्ली में नफ़रत की राजनीति नहीं चलेगी बल्कि अरविंद केजरीवाल की जो काम करने वाली देशभक्ति है उसकी राजनीति चलेगी। दिल्ली की जनता इतिहास बनाने जा रही है
AAP नेता गोपाल राय: दिल्ली में नफ़रत की राजनीति नहीं चलेगी बल्कि अरविंद केजरीवाल की जो काम करने वाली देशभक्ति है उसकी राजनीति चलेगी। दिल्ली की जनता इतिहास बनाने जा रही है ।#DelhiElectionResults pic.twitter.com/ubNtMnuhxR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2020
- महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक बोले- “दिल्ली चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझान दिखा रहे हैं कि घमंड की हार हुई है, विश्वास और विकास को जीत मिली है। दिल्ली के लोगों ने #BJP को ‘एंटी नेशनल’ घोषित किया है”
- शुरुआती रुझानों पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा- ‘अंतिम नतीजे आने दीजिए, दिल्ली में AAP की बहुत बड़ी जीत होने वाली है’
Sanjay Singh, AAP MP on early trends: Wait for the final result, we are going to register a massive win. #DelhiResults pic.twitter.com/XUHwuKbquC
— ANI (@ANI) February 11, 2020
- AC-55 त्रिलोकपुरी के रिटर्निंग ऑफिसर संजीव कुमार ने कहा, 13 राउंड की काउंटिंग होनी है। अभी पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है। 9 बजे तक पहले राउंड की काउंटिंग पूरी होगी।
Sanjeev Kumar, Returning officer, AC-55 Trilokpuri: There are total 13 rounds of counting. Right now, postal ballots are being counted. The first round of counting will be completed by around 9 am. First trends will emerge around 10am . #DelhiElectionResults https://t.co/reOFvZn5qe pic.twitter.com/pcrnuGfs3L
— ANI (@ANI) February 11, 2020
- नजफगढ़ सीट से आम आदमी पार्टी सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पीछे चल रहे हैं
- गांधीनगर सीट से अरविंदर सिंह लवली पीछे चल रहे हैं
- राजेंद्र नगर सीट से आप के राघव चड्ढा आगे चल रहे हैं
- संगम विहार सीट से कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद पीछे चल रही हैं
- शुरुआती रुझानों में चांदनी चौक विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा पीछे चल रही हैं
- शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को भारी बढ़त
- दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा- मैं नर्वस नहीं हूं, मुझे विश्वास है कि आज का दिन #BJP के लिए अच्छा होगा। हम दिल्ली में पावर में आ रहे हैं। 55 सीटें भी आ जाएं तो आश्चर्य नहीं