लांच हुआ रिलायंस जियो, पूरे भारत में रोमिंग फ्री, कॉल फ्री

0

रिलायंस ने इंडस्ट्रीज़ के मुखिया मुकेश अंबानी ने  ‘जियो 4जी’ को लॉन्च कर दिया है।  मुकेश अंबानी ने इसे लॉन्च करते हुए कहा कि यह पीएम मोदी के डिजिटल मिशन को समर्पित है।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक जनरल मीटिंग (AGM) को संबोधित करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि यह डिजिटल क्रांति का एक नया युग है। जियो के लॉन्‍च होने के बाद भारत दुनिया में टॉप 10 में होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जियो के डेटा रेट विश्वभर में सबसे कम होंगे और देशभर में फ्री कॉल और फ्री रोमिंग होगी।

और क्या बोले अंबानी….
* छात्रों को 25 फीसदी डाटा अतिरिक्त मिलेगा।
* जितना डाटा इस्तेमाल होगा, सेवा उतनी ही सस्ती होगी।
* सबसे सस्ती वीडियो सेवा उपलब्ध करवाएगा जियो।
* जियो में उपभोक्ताओं के लिए 10 प्लान।
* छात्रों को क्लास में फ्री वाईफाई डाटा मिलेगा।
* मार्च 2017 तक 90 फीसदी लोगों तक जियो की पहुंच होगी।
* जियो पर 300 चैनल लाइव देखने की सुविधा मिलेगी।
* ज्यादा डाटा इस्तेमाल करने वालों के लिए 149 रुपए का प्लान।
* हर भारतीय ‘डाटागिरी’ कर – अंबानी
* जियो में 6000 फिल्में, 60 हजार म्यूजिक वीडियो, 28 लाख गीत, कॉलर ट्यून आदि सुविधाएं मिलेंगी।
* जियो पर एसएमएस भी हमेशा के लिए फ्री।
* आधार कार्ड से 15 मिनट में जियो कनेक्शन।
* बाजार से 5 गुना कम किए डाटा के दाम।
* 10 लाख वाइफाई झोन बनाएगा जियो।
* हमेशा के लिए देश में रोमिंग सेवा फ्री।
* देशभर 30 हजार स्कूल और कॉलेज जियो से जुड़ेंगे।
* जियो सेवा अफोर्डेबल होगी।
* बेस्ट क्वालिटी नेटवर्क मिलेगा।
* जियो नेटवर्क पर सिर्फ 4 जी सेवा।
* जियो वाईफाई राउटर 1999 में मिलेगा।
* ‍रिलायंस जियो देगा सबसे सस्ती कॉल सेवा।
* डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करेंगे।
* पूरे भारत में रोमिंग फ्री नेटवर्क।
* जियो पर 5 पैसे प्रति एमबी मिलेगा डाटा।

Previous articleReliance’s revolutionary announcement, era of paying for voice call is ‘ending’
Next articleSacked Minister alleges he is being ‘framed’ as he is a dalit