संजय लीला भंसाली पर करणी सेना द्वारा हमले के बाद लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। लालू ने कहा कि अगर ये घटना बिहार में हो जाती तो जंगलराज कहा जाता लेकिन बीजेपी शासित प्रदेश होने की वजह से सब चुप्पी लगाए बैठे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुद्दे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा कि संजय लीला भंसाली के साथ बीजेपी शासित राजस्थान में जो हुआ, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंदुस्तानियों को आपस में लड़ाना इनके डीएनए में है। इस ट्वीट को लालू यादव ने भी रिट्विट किया।
संजय लीला भंसाली के साथ बीजेपी शासित राजस्थान में जो हुआ, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंदुस्तानियों को आपस में लड़ाना इनके डीएनए में है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 30, 2017
जबकि इस बारें में लालू ने ट्वीट में लिखा है- बिहार होता तो ई भाजपाई मीडियावाला जातिवाद और जंगलराज का रायता फैलाकर बिहार को बदनाम कर रहा होता। बीजेपी शासित प्रदेश है तो ई सब चुप है।
बिहार होता तो ई भाजपाई मीडियावाला जातिवाद और जंगलराज का रायता फैलाकर बिहार को बदनाम कर रहा होता। बीजेपी शासित प्रदेश है तो ई सब चुप है https://t.co/P6S5DZG3ZT
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 30, 2017
गौरतलब हो कि पद्मावती फिल्म अपने निर्माण के दौर में ही विवादों में घिर गयी है। निर्माता – निर्देशक संजय लीला भंसाली पर शूटिंग के दौरान हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त वह राजस्थान के जयपुर के जयगढ़ किले में शूटिंग कर रहे थे। भंसाली की यह फिल्म पीरियड ड्रामा पर आधारित है।