संजय लीला भंसाली के मुद्दे पर लालू ने साधा बीजेपी पर निशाना

0

संजय लीला भंसाली पर करणी सेना द्वारा हमले के बाद लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। लालू ने कहा कि अगर ये घटना बिहार में हो जाती तो जंगलराज कहा जाता लेकिन बीजेपी शासित प्रदेश होने की वजह से सब चुप्पी लगाए बैठे है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुद्दे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा कि संजय लीला भंसाली के साथ बीजेपी शासित राजस्थान में जो हुआ, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंदुस्तानियों को आपस में लड़ाना इनके डीएनए में है। इस ट्वीट को लालू यादव ने भी रिट्विट किया।

जबकि इस बारें में लालू ने ट्वीट में लिखा है- बिहार होता तो ई भाजपाई मीडियावाला जातिवाद और जंगलराज का रायता फैलाकर बिहार को बदनाम कर रहा होता। बीजेपी शासित प्रदेश है तो ई सब चुप है।

गौरतलब हो कि पद्मावती फिल्म अपने निर्माण के दौर में ही विवादों में घिर गयी है। निर्माता – निर्देशक संजय लीला भंसाली पर शूटिंग के दौरान हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त वह राजस्थान के जयपुर के जयगढ़ किले में शूटिंग कर रहे थे। भंसाली की यह फिल्म पीरियड ड्रामा पर आधारित है।

Previous articleShould LG be part of plea against Delhil assembly session, asks High Court
Next articleNow Rajput groups want Bhansali to change ‘Padmavati’ title