साक्षी महाराज के बयान पर लालू प्रसाद यादव ने कहा- ये संत नहीं लफंडर आदमी है, गुंडा ऐक्ट के तहत भेज दिया जाए जेल

0

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के विवादित बयान पर फटकार लगाते हुए कहा, साक्षी महाराज को गूंडा ऐक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज देना चाहिए।

लालू ने साक्षी महाराज को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ये कोई संत नहीं बल्कि एक लफंडर आवारा आदमी है, साधु महात्मा कभी कड़वी वाणी नही बोलते ये नकली है और इसका गिरफ्तार होना जरूरी है।

गौरतलब है कि साक्षी महाराज ने हाल ही में मेरठ में जनसभा संबोधित करते हुए मुस्लिम समुदाय का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए जनसंख्या बढ़ोतरी के लिए कहा था जनसंख्या में बढ़ोतरी उस समुदाय की वजह से हो रही है, जिसमें चार पत्नियां रखी जाती हैं और 40 बच्चे पैदा किए जाते हैं।

Previous articleकिस प्रैंक करने वाले “क्रेजी सुमित” के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी
Next articlePrinting of Rs 2K notes should be stopped in future: Baba Ramdev